मिर्जापुर से आठ किलो मीटर दूर पहाड़ी के ऊपर टांडा फॉल जल प्रपात है। टांडा फॉल जलप्रपात से ही मिर्जापुर नगर में पेयजल सप्लाई की जाती है। टांडा फॉल जलप्रपात से आने वाली पानी की पाइप लाइन को अराजक
Mirzapur News : टांडा फॉल जलप्रपात के क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का काम पूरा, जलापूर्ति बहाल...
May 06, 2024 12:25
May 06, 2024 12:25
मौके पर जमे रह पालिका अध्यक्ष
पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी जलकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लीकेज का निरीक्षण किया एवं जलकल के अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर खड़े होकर पानी की पाइप लाइन को ठीक करवाया और सप्लाई शुरू कराई।
शुरू हो गई पानी की सप्लाई
पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण नगर के गणेशगंज, संगमोहाल, इमरती रोड, बाजीराव कटरा, लालडिग्गी, कोहरान आदि इलाकों में जलापूर्ति तीन दिनों से बाधित थी।नपाध्यक्ष ने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा है। व्यक्ति बिना पानी के नहीं रह सकता। मैं स्वयं जलकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लीकेज पाइप को दुरुस्त कराया। सोमवार की सुबह इन इलाकों में पहले की तरह पानी सप्लाई शुरू हो गई।
Also Read
15 Jan 2025 09:18 PM
मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर माता विंध्यवासिनी के पवित्र दरबार में बुधवार को भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। और पढ़ें