कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली में हुए सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और पुलिस की लापरवाही पर गंभीर आरोप लगाए।
Mirzapur News : सपा नेता प्रियांशु ओझा की हत्या पर पुलिस पर सवाल, पार्टी ने उठाए गंभीर आरोप
Jan 08, 2025 20:19
Jan 08, 2025 20:19
सपा नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया
इस दौरान सपा के विधायक प्रभु नारायण सिंह, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंह और पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी सहित अन्य नेताओं ने मृतक के परिवार को सांत्वना दी। प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस इस हत्या की जांच में गंभीर नहीं है और मामले की लीपापोती करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।
परिजनों को मिल रही धमकियों का मुद्दा उठाया
मृतक के पिता ने सपा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संदीप ढिल्लों के परिवार के लोग उनके पीछे पड़ गए हैं और उनके आने-जाने पर नजर रखी जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज गायब, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
सपा नेताओं ने यह भी कहा कि हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज का डीसीआर गायब होना और पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाना, पुलिस की लापरवाही और लीपापोती का प्रमाण है। उन्होंने इस मामले में मृतक के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और कहा कि परिजनों को 25 लाख रुपये की मदद दी जाए।
रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को भेजी जाएगी
सपा नेताओं ने कहा कि परिजनों से मुलाकात की रिपोर्ट जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी जाएगी। उनके निर्देश के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। पार्टी ने इस मामले में न्याय की उम्मीद जताई है और पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है।
Also Read
9 Jan 2025 07:18 PM
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने मिर्जापुर के लालगंज तहसील में किसानों की 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया... और पढ़ें