उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। न्यायालय ने उनके खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए उनके आलीशान तीन मंजिला आवास को कुर्क करने का आदेश दिया है...
सपा विधायक जाहिद जमाल के खिलाफ कार्रवाई : नौकरानी की आत्महत्या मामले में कोर्ट का आदेश, मकान होगा कुर्क
Nov 13, 2024 14:06
Nov 13, 2024 14:06
विधायक के घर में की थी नौकरानी ने आत्महत्या
भदोही जिले के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के घर में काम करने वाली नौकरानी ने 2018 में आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया था।
पत्नी सीमा बेग चल रही हैं फरार
इस मामले में पुलिस ने विधायक के बेटे जईम बेग को गिरफ्तार किया था और विधायक जाहिद जमाल बेग ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। वर्तमान में विधायक प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं, जबकि बेटा जईम वाराणसी जेल में हैं। विधायक की पत्नी सीमा बेग अभी भी फरार है। न्यायालय ने उन्हें बार-बार अदालत में पेश होने का आदेश दिया, लेकिन वह पेश नहीं हुईं। इसके बाद उनके खिलाफ धारा 209 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
जल्द होगी कुर्की की कार्रवाई
न्यायालय ने विधायक के तीन मंजिला आवास को कुर्क करने का आदेश दिया है जो मालिकाना मोहल्ले में स्थित है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन शीघ्र किया जाएगा और विधायक के आवास को कुर्क करने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी।
Also Read
14 Nov 2024 09:05 PM
मिर्जापुर के अहरौरा थाने पर तैनात पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह ने एसपी को पत्रक सौंपकर अपने जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। और पढ़ें