चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की।
जनजाति गौरव दिवस : यूपी सरकार के 5 मंत्री पहुंचे, करहल घटना पर असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप
Nov 21, 2024 21:12
Nov 21, 2024 21:12
समाज कल्याण मंत्री ने योजना के किया लागू
समाज कल्याण मंत्री डॉ. असीम अरुण ने कहा कि सरकार ने आदिवासी समाज के लिए योजनाओं को लागू किया है, और इससे क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से "धरती आभा" योजना का उल्लेख किया, जो उन गांवों के लिए है, जहां 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा जनजाति समुदाय के लोग रहते हैं। इन गांवों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, और आने वाले समय में इन योजनाओं को और बढ़ाया जाएगा। डॉ. अरुण ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जनजातियों के सम्मान के लिए जनजाति गौरव दिवस मनाया जा रहा है, और उनकी जयंती को एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में मनाना गर्व की बात है।
समाजवादी पार्टी पर गंभीर लगाए आरोप
करहल की घटना पर डॉ. असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि करहल की घटना समाजवादी पार्टी के गुंडों द्वारा की गई थी, जिसमें एक अनुसूचित समाज की युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई। डॉ. अरुण ने कहा कि यह घटना बहुत गंभीर है और समाजवादी पार्टी चुनावी लाभ के लिए ऐसे कृत्य करने पर उतारू हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि मैनपुरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से मनाया जनजाति गौरव दिवस
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से जनजाति गौरव दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनजाति समुदाय को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज पर ऋण देने की योजना भी शुरू की है।