भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां भदोही के एक परिषदीय स्कूल में एक महिला इंचार्ज शिक्षक के साथ मारपीट की गई है। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर...
शिक्षा के मंदिर में गुरु का अपमान : परिषदीय स्कूल में बच्चे और अभिभावकों ने शिक्षिका से की मारपीट, वीडियो वायरल
Apr 04, 2024 15:25
Apr 04, 2024 15:25
Bhadohi: वायरल वीडियो जनपद भदोही के परिषदीय विद्यालय का है, जिसमें एक महिला इंचार्ज शिक्षक से गार्जियन और बच्चे हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान विद्यालय का कोई भी सहकर्मी बीच बचाव करने नहीं आता है। एक महिला शिक्षक के प्रति इतनी असंवेदनशीलता अखरती ज़रूर है। #Bhadohi… pic.twitter.com/uGbpLA0EN4
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 4, 2024
यह है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जनपद भदोही के परिषदीय विद्यालय का बताया जा रहा है। जिसमें एक महिला इंचार्ज शिक्षिका से अभिभावक और बच्चे हाथापाई करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में एक छात्रा अपने अभिभावकों को लेकर पहुंची थी। जहां इंचार्ज शिक्षिका से उनकी बहस हुई और फिर देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई। वहीं शिक्षिका के साथ बच्चे और उसके अभिभावकों ने मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने भी इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही।
बच्चों द्वारा शिक्षिका से मारपीट का वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह शिक्षिका के साथ बच्चे और अभिभावक गलत व्यवहार कर रहे हैं। शिक्षिका काफी नाराज भी दिख रही है और बच्चों व अभिभावकों के द्वारा किए गए इस व्यवहार से काफी परेशान है। वहीं इस मामले में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया एक्स पर कमेंट भी किए हैं। साथ ही पुलिस ने भी मामले को लेकर बयान जारी किया है। जिसमें पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहरीर आती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 10:13 PM
जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हलिया देवरी मार्ग पर शुक्रवार को देर शाम दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत हो गई। जबकि एक... और पढ़ें