सोनभद्र न्यूज़ : सोनभद्र में आयोजित नेत्र शिविर में 214 मरीजों का मुफ्त में हुआ इलाज

सोनभद्र में आयोजित नेत्र शिविर में 214 मरीजों का मुफ्त में हुआ इलाज
Uttar Pradesh Times | लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

Dec 26, 2023 17:31

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 43 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया,दवा दी गई। बता दे कि 30 नवम्बर 2023 तक 172 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं। 320 मरीजों का जांच हो चुका है...

Dec 26, 2023 17:31

Sonbhadra News (ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी) : लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हर महीने की 26 तारीख को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस बार आज 26 दिसंबर को डॉ इंसाफ बक्स के नेतृत्व में आई टीम ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 52 मरीज चित्रकूट भेजे ।

मरीजों को दी गई यह सुविधा
नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 43 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया,दवा दी गई। बता दे कि 30 नवम्बर 2023 तक 172 मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं। 320 मरीजों का जांच हो चुका है। निरीक्षण,दवा और चश्मा वितरण हुआ। किशोरी सिंह ने कहा कि आज के आयोजन में 52 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया।

हरीश अग्रवाल, अजीत जायसवाल,विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह,दयासिंह ने संयुक्तरुप से कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज तक हुए सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे। 214 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है। पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन अजीत जायसवाल,मंडल सचिव किशोरी सिंह,सचिव विमल अग्रवाल, दया सिंह,मुकेश जायसवाल आदि सदस्य ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं।

 

Also Read

अनियंत्रित जेसीबी ने लोगों को रौंदा, मच गई भगदड़

9 Oct 2024 04:54 PM

संत रविदास नगर सीता स्वयंवर के दौरान हुआ हादसा : अनियंत्रित जेसीबी ने लोगों को रौंदा, मच गई भगदड़

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रामलीला के मंचन के दौरान जेसीबी अनियंत्रित हो गई, जिसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए। और पढ़ें