रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के सोनभद्र- मिर्जापुर बार्डर पर सुकृत क्षेत्र के चहलवा के जंगल में लूट के आरोपियों और पुलिस में मुठभेड़ की बात सामने आई है। जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने जवाबी एनकाउंटर में घायल कर पकड़ लिया।
सोनभद्र में पुलिस मुठभेड़ : ट्रक चालक से लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल
Jan 14, 2025 16:37
Jan 14, 2025 16:37
Sonbhadra News : 13-14 जनवरी की रात को रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के सोनभद्र-मिर्जापुर बॉर्डर स्थित सुकृत क्षेत्र के चहलवा के जंगल में पुलिस और लूट के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सफलता मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मिली, जिसमें यह सूचना दी गई थी कि लूट के आरोपी फिर से किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं।
मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने की घेराबंदी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 4 जनवरी को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ट्रक चालक से एक लाख रुपये की लूट की थी। साथ ही, ये ही आरोपी फिर से लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना पर पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज और आसपास के इलाकों में घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने सुकृत क्षेत्र में बेरू बाबा मंदिर के पास रात्रि को चेकिंग शुरू की।
बदमाशों ने पुलिस को देखकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई
13-14 जनवरी की रात करीब 4:45 बजे पुलिस को एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट की आती हुई दिखी। पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने इसका पीछा करना शुरू किया। बदमाशों ने पुलिस को देखकर चहलवा जंगल की ओर मोड़ लिया।
फायरिंग में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
पुलिस ने जब पीछा किया, तो अंततः बदमाशों ने अपनी स्कॉर्पियो से उतरकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश का नाम सुधीर यादव बताया गया है, जो पहले भी रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से लूट की घटना में शामिल था।
पुलिस ने बरामद किया महत्वपूर्ण सामान
पुलिस ने मौके से एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो, एक देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और 6750 रुपये बरामद किए। घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी का बयान
इस बारे में एसपी कालू सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ पुलिस की सक्रियता और सूचनाओं के आधार पर हुई। पुलिस को पहले ही जानकारी मिल गई थी कि लूट के आरोपी फिर से किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, इसीलिए पुलिस ने घेराबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Also Read
14 Jan 2025 11:52 PM
6 जनवरी को ऑटो चालक की प्रियांशी पांडे ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में... और पढ़ें