रामोत्सव : विधायक बोले-सोनभद्र से रहा है भगवान श्रीराम का नाता 

विधायक बोले-सोनभद्र से रहा है भगवान श्रीराम का नाता 
UPT | रामलीला मैदान में रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Feb 17, 2024 19:35

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे, विशिष्ट अतिथि डॉ. कुसुमाकर श्रीवास्तव, अध्यक्ष दीपक कुमार केसरवानी द्वारा भगवान श्रीराम की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

Feb 17, 2024 19:35

Sonbhadra News : आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का नाता रहा है और आदिवासियों, वनवासियों और गिरिवासियों के सहयोग से ही भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी। उक्त बातें शुक्रवार को देर शाम राबर्ट्सगंज नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कही। 

उन्होंने कहा कि सोनभद्र जनपद लोक संस्कृति की उर्वरा भूमि रही है, जिसकी झलक हमें लोक साहित्य में दिखाई देती है। वरिष्ठ साहित्यकार दीपक कुमार केसरवानी द्वारा लिखित, केंद्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित सूर्यवंशी भगवान श्रीराम को समर्पित कृति भारतीय संस्कृति में सूर्योपासना में भगवान भास्कर का खगोलीय, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, साहित्य का विमोचन किया गया। 

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे, विशिष्ट अतिथि डॉ. कुसुमाकर श्रीवास्तव, अध्यक्ष दीपक कुमार केसरवानी द्वारा भगवान श्रीराम की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान ग्लेनहिल स्कूल छपका के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा पाठ किया गया। 

कार्यक्रम में देश की सुप्रसिद्ध गायिका अपर्णा तिवारी (लखनऊ), कजली क्वीन ऊषा गुप्ता (मिर्जापुर), कुसुम पांडे (वाराणसी), प्रतीक मिश्रा (सोनभद्र) ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर आधारित लोकगीत, कजली, सोहर, बधाई गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम का समापन गिनीज ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित प्रयागराज के राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी द्वारा राम भजन पर आधारित मूंछ नृत्य से हुआ। वहीं आदिवासी कलाकारों द्वारा करमा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

विधायक भूपेश चौबे, डॉ. कुसमाकर श्रीवास्तव, कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपक कुमार केसरवानी, वरिष्ठ साहित्यकार प्रतिभा देवी, हर्षवर्धन केसरवानी द्वारा कलाकारों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोन एडवेंचर के डायरेक्टर नीरज द्विवेदी ने किया। इस दौरान कौशल शर्मा, चंचल शर्मा, कुशाग्र शर्मा, ज्योत्सना श्रीवास्तव, मनीष चौबे, दीपिका गुप्ता,राजेश गुप्ता, हरीश अग्रवाल, जितेंद्र प्रताप सिंह, देवेश मिश्रा,अजीत सिंह आदि लोक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Also Read

रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

27 Dec 2024 05:26 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नींगा गांव में रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। और पढ़ें