Sonbhadra News : चोपन में तेज रफ्तार टिपर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, ओबरा जा रहे थे तीनों युवक

चोपन में तेज रफ्तार टिपर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, ओबरा जा रहे थे तीनों युवक
UPT | घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

Dec 11, 2024 00:40

मंगलवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया ग्राम स्थित रेणुका पुल पर बाइक सवार तेज रफ्तार अनियंत्रित टिपर की चपेट में आ गए। मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

Dec 11, 2024 00:40

Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव स्थित रेणुका पुल पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित टिपर की चपेट में बाइक सवार व्यक्ति आ गए। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। 

घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरबी ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया तथा दूसरे का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं घटना के बाद चालक वाहन खड़ा कर मौके से फरार हो गया।

रेणुका पुल पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक जुगैल थाना क्षेत्र के तीन युवक बाइक पर सवार होकर ओबरा काम पर जा रहे थे अचानक सिंदुरिया स्थित रेणुका पुल पर टिपर की चपेट में आ गए। जिस वजह से जुगैल थाना क्षेत्र निवासी इंद्रजीत (30) पुत्र लालाजी पुत्र मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से CHC चोपन इलाज़ के लिए लाया गया।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
ड्यूटी पर मौजूद डॉ. फैज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जुगैल टोला निवासी रिंकू (35) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। जुगैल थाना क्षेत्र के बलियादान निवासी चंद्रशेखर (55) दुर्घटना में बाल-बाल बच गए, हालांकि उन्हें भी मामूली चोटें आईं हैं। उनका इलाज चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Also Read

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जांच शुरू

11 Dec 2024 09:48 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जांच शुरू

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका और उनके सेक्रेटरी विकास कुमार के खिलाफ बुधवार को न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। और पढ़ें