पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के खिलाफ मामला और गंभीर होता दिख रहा है। पीड़िता की मां ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं, जिससे यह मामला और भी मजबूत हो सकता है। अब अगला कदम पीड़िता के पिता की गवाही होगी, जो इस केस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
Kannauj Rape Case: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ी, पीड़िता की मां ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान, अब पिता की होगी गवाही
Dec 12, 2024 09:03
Dec 12, 2024 09:03
- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पीड़िता की मां के बयान दर्ज किए गए है।
- घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाली पीआरवी टीम के सिपाहियों के बयान होंगे दर्ज।
- इलेक्ट्रॉनिक-वैज्ञानिक साक्ष्यों का किया जाएगा परीक्षण।
बुधवार को पॉक्सो कोर्ट में पीड़िता की मां को बुलाया गया था। विशेष न्यायधीश अलका यादव के समक्ष बयान दर्ज किए। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने घटना से संबंधित कई सवाल पूछे जिसका उसने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। अभियोजन पक्ष के शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि पीड़िता के मां के बयान दर्ज होने के बाद अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारिख तय की गई है।
इलेक्ट्रॉनिक-वैज्ञानिक साक्ष्यों का परीक्षण
उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर की तारीख काफी मत्वपूर्ण है। इस दिन पीड़िता के पिता के साथ ही घटना स्थल पर पहले पहुंचने वाली पीआरवी की टीम सिपाहियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। सुनवाई के बाद आरोप पत्र में शामिल इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों का परीक्षण किया जाएगा। इस मामले का ट्रायल शुरू हो चुका है।
दुष्कर्म के मामले हुई थी गिरफ्तारी
नवाब सिंह को बीते 11 अगस्त को उनके ही डिग्री कॉलेज से नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया था। साक्ष्य मिटाने के आरोप में नवाब सिंह के भाई नीलू यादव को और दुष्कर्म पीड़िता के की बुआ को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। इसके साथ ही प्रशासन दोनों भाइयों की संपत्ति जब्तीकरण की भी कार्रवाई कर रही है।
डीएनए रिपोर्ट बनेगी फांस
पुलिस इस मामले में 450 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों की जिला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। कोर्ट में विवेचक सदर कोतवाल कपिल दुबे भी मौजूद रहे। कोर्ट की कार्यवाही में अब गवाहों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। नवाब सिंह के लिए डीएनए रिपोर्ट सबसे बड़ी गले की फांस बनने वाली है।
Also Read
12 Dec 2024 10:37 AM
फर्रुखाबाद जिले में एक स्कूल की घटना, जिसमें छात्राओं से शौचालय साफ करवाया गया, इस घटना ने गंभीर विवाद खड़ा कर दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, जिला प्रशासन ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। और पढ़ें