advertisements
advertisements

सोनभद्र न्यूज : NTPC रिहंद में चल रहे 45 दिवसीय कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण का समापन

NTPC रिहंद में चल रहे 45 दिवसीय कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण का समापन
UPT | प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं

May 07, 2024 17:24

बीजपुर एनटीपीसी रिहंद में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सोमवार को 'वर्तिका महिला मण्डल' का समापन हुआ। प्रशिक्षण में महिलाओं...

May 07, 2024 17:24

Sonbhadra News (Gyan Prakash Chaturvedi) : बीजपुर एनटीपीसी रिहंद में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सोमवार को 'वर्तिका महिला मण्डल' का समापन हुआ। प्रशिक्षण में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 45 दिवसीय कढ़ाई-बुनाई प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें सिरसोती गांव की 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वर्तिका महिला मंडल समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मेदीरत्ता नें किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया।

ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनीता मेदीरत्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आस-पास की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्य अतिथि ने यह भी बताया कि ग्रामीण महिलाएं किस प्रकार से इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

25 महिलाओं को निशुल्क दिया गया प्रशिक्षण
45 दिन तक चले इस कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रही 25 महिलाओं को निःशुल्क कपड़ों की डिजाइन बनाना एवं कढ़ाई के नए तरीके बताने के साथ हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे आगे चलकर प्रशिक्षण के ज्ञान को रोजगार में तब्दील कर सके। कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण श्री जहीर द्वारा दिया तथा श्री अजय तिवारी ने समस्त प्रशिक्षण को कोआर्डिनेट किया।

महिलाओं ने की सराहना
वर्तिका महिला मण्डल कार्यक्रम में आई बालिकाओं एवं महिलाओं नें भी अपने विचार व्यक्त किए और एनटीपीसी रिहंद का धन्यवाद करते हुए कहा कि यही एनटीपीसी रिहंद भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा तो वे बढ़-चढ़ कर उसमें प्रतिभागिता करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मण्डल समिति की पदाधिकारी महिलाएं कृष्णकली सिन्हा, नीलु असाटी, मोहिनी श्रीवास्तव, डेज़ी सिन्हा, माया पाण्डेय, तुलिका, कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व) नर्गिस, आस-पास की ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं आदि उपस्थित रही।

Also Read

मृदुल मिश्रा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- युवा वर्ग के साथ छलावा किया, अब बोरिया बिस्तर बंधने वाला है

19 May 2024 09:00 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : मृदुल मिश्रा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- युवा वर्ग के साथ छलावा किया, अब बोरिया बिस्तर बंधने वाला है

सोनभद्र से युवा कांग्रेस नेता मृदुल मिश्रा ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरते हुए सोनभद्र में नशाखोरी को बढ़ाने का आरोप लगाया है। मृदुल मिश्रा ने कहा कि सोनभद्र इस समय नशे की राजधानी बन चुका है। सरकार की तरफ से नशाखोरी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा और पढ़ें