Jaunpur News : रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के खिले चेहरे

रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के खिले चेहरे
Uttar Pradesh Times | रोजगार मेले में मिले नियुक्ति पत्र

Jan 24, 2024 17:02

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अन्तर्गत बुधवार को उ०प्र० कौशल विकास मिशन सोनभद्र द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

Jan 24, 2024 17:02

Jaunpur News : दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अन्तर्गत बुधवार को उ०प्र० कौशल विकास मिशन सोनभद्र द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विकास खण्ड राॅबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 43 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जहां सैकड़ों युवाओं ने भागीदारी कर नौकरी पाई।

इनको मिले नियुक्ति पत्र
बताया गया कि इस रोजगार मेले में 1127 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 487 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले। बताया गया कि यह नियुक्ति प्रमाण पत्र जन शिक्षण संस्थान द्वारा वितरित किए गए। नौकरी के नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस रोजगार मेले के मुख्य अतिथि पकौड़ी लाल कोल, सांसद लोकसभा, सदर विधायक भूपेश चौबे, श्रीमती मीनू चौबे, उपाध्यक्ष जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन तथा जिला कौशल प्रबन्धक व प्रशिक्षण प्रदाता सूर्यमणि मिश्रा, आनन्द प्रकाश गुप्ता, महेश कुमार मिश्रा, रविशंकर सिंह, प्रिंस श्रीवास्तव, मुन्ना यादव तथा सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। वहीं इस विभाग द्वारा अगला रोजगार मेला 25 जनवरी को विकास खण्ड कार्यालय चतरा के परिसर में आयोजित किया जायेगा।

Also Read

गंगा के कटान से डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

19 Sep 2024 05:44 PM

मिर्जापुर मिर्जापुर के गांवों के डूबने का खतरा : गंगा के कटान से डर के साए में लोग, महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार

मिर्जापुर के बिजर कला गांव की ग्रामीण महिलाओं ने गंगा नदी के कटान से प्रभावित अपने आशियानों को बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से गुहार लगाई और पढ़ें