सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है।
दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर : एक युवक की मौत, चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Oct 03, 2024 01:19
Oct 03, 2024 01:19
Sonbhadra News : सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बाद एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिंदुरिया-भरहरी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर के कारण हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया।
ऐसे हुआ हादसा
हादसा उस समय हुआ जब चोपन से ओबरा की तरफ जा रहे पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, जिनमें ओमप्रकाश साहनी (32), दिलीप साहनी (23) और विक्की (18) शामिल थे। यह तीनों चोपन थाना क्षेत्र के मलाही टोला के निवासी थे। दूसरी ओर, जुगैल से चोपन की ओर आ रही पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर रामपति बैगा और रामवृक्ष उर्फ पप्पू (26) सवार थे, जो जुगैल थाना क्षेत्र के पौसीला टोला के निवासी थे। दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हुई, जिससे पल्सर सवार ओमप्रकाश साहनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर अमन सिद्दीकी द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। दिलीप साहनी, विक्की, रामपति बैगा और रामवृक्ष उर्फ पप्पू को गंभीर चोटें आई थीं, जिनमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक ओमप्रकाश साहनी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also Read
12 Oct 2024 05:22 PM
भदोही के शिवरामपुर निवासी शैलेश सिंह के खाते से 1,29,988 रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गए थे। इस मामले की शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस थाने और ज्ञानपुर थाने में दर्ज कराई... और पढ़ें