advertisements
advertisements

बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 : एनटीपीसी रिहंद में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन, 120 बच्चियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

एनटीपीसी रिहंद में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन, 120 बच्चियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
UPT | प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्राएं और अधिकारी

May 02, 2024 18:21

बीजपुर एनटीपीसी रिहंद में गुरुवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के सरकारी विद्यालयों...

May 02, 2024 18:21

Sonbhadra News (Gyan Prakash Chaturvedi) : बीजपुर एनटीपीसी रिहंद में गुरुवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के सरकारी विद्यालयों की चयनित 120 बच्चियों को एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित धन्वन्तरी चिकित्सालय में लाया गया और बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कोविड-19 परिस्थियों के कारण 2 वर्ष के ठहराव के बाद 2022 में इस कार्यक्रम को फिर से आयोजित किया गया था। 

बालिका सशक्तिकरण अभियान को पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर किया था शुरू
एनटीपीसी ने वर्ष 2018 में बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक माह के आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। इसके तहत एनटीपीसी सामाजिक दायित्व के माध्यम से वीएसआर (विंध्याचल, सिंगरौली, रिहंद) की परियोजनाओं में बालिका सशक्तिकरण अभियान को पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया। इससे प्रोत्साहित होकर 2019 में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं और स्टेशनों में इस कार्यक्रम को भारी उत्साह के साथ आयोजित करवाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिए गए। 

शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तिव विकास और योगा का भी दिया जाता है प्रशिक्षण
इसी शृंखला में एनटीपीसी रिहंद में भी हर वर्ष बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जाता है। बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बच्चियों को केवल शिक्षा ही नही बल्कि उनके सम्पूर्ण विकास के लिए सभी उपयोगी प्रशिक्षण जैसे व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसके अलावा अन्य दैनिक जीवन उपयोगी प्रशिक्षण जैसे- योगा, खेल-कूद, गुड टच एवं बैड टच आदि का ज्ञान प्रदान करते हुये उन्हे जीवन के हर परिस्थिति में जीवन जीने की कला को भी सिखाने का प्रयास किया जाता है।

10 बच्चियों को परियोजना के डीएवी स्कूल में दिया जाता है प्रवेश
एनटीपीसी रिहंद बालिका सशक्तिकरण अभियान तक ही सीमित नही है, बल्कि बच्चियों के मूल्यांकन के परिणाम एवं शिक्षा के प्रति रुचि को ध्यान में रखते हुये श्रेष्ठ 10 बच्चियों को परियोजना के डीएवी स्कूल में प्रवेश दिलाकर उनकी अन्य आवश्यकताओं की भी पूर्ति की जा रही है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से इन बच्चियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा और ये बच्चियां शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण द्वारा जीवन में नित नए आयाम हासिल करेंगी और अपने आस-पास की बालिकाओं को भी उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

Also Read

फौजदारी न्यायालय में गर्मी के दिनों में वकीलों को मिले एक हफ्ते की छुट्टी

20 May 2024 09:17 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : फौजदारी न्यायालय में गर्मी के दिनों में वकीलों को मिले एक हफ्ते की छुट्टी

फौजदारी न्यायालय खुले होने की वजह से फ़ौजदारी के अधिवक्तागण को छुट्टी नहीं मिल पाती ऐसे में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष… और पढ़ें