अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन दिया। देश से आतंकवाद को समाप्त किया। 4 जून को परिणाम सुनिश्चित हैं। बीजेपी जीतने वाली है। 400 सीटें आने वाली हैं।
लोकसभा चुनाव : सोनभद्र में बोले अमित शाह- सपा ने अवैध खनन करके आदिवासियों का हक छीना
May 29, 2024 21:29
May 29, 2024 21:29
सपा ने अवैध खनन करके आदिवासियों का हक छीना : अमित शाह
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन दिया। देश से आतंकवाद को समाप्त किया। 4 जून को परिणाम सुनिश्चित हैं। बीजेपी जीतने वाली है। 400 सीटें आने वाली हैं। 4 जून की दोपहर को रिजल्ट आने के बाद राहुल के लोग प्रेस कांफेंस करेंगे और कहेंगे कि हम ईवीएम के कारण हारे हैं। आगे कहा कि दूसरी ओर बीजेपी और अपना दल है, जिसके नेता मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इन पर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है। आज वादा करके जाता हूं आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, अगले चुनाव के पहले सबको वन अधिकार पट्टा अपने घर पर मिल जायेगा। सपा ने यहां अवैध खनन करके आदिवासियों का हक छीना। लेकिन मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया। जिसका एक हिस्सा हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए रिजर्व किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह, आशीष पटेल, राज्यसभा सांसद रामसकल, एमएलसी विनीत सिंह, जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अनिकेत निषाद, सत्यनारायण पटेल, राज्य मंत्री संजीव गौड़, दया शंकर दयालु, विधायक भूपेश चौबे, चेयरमैन उस्मान अली, धर्मवीर तिवारी, देवेंद्र पटेल, पकौड़ी कोल, प्रत्याशी रिंकी कोल, श्रवण गौड़, जय प्रकाश चतुर्वेदी, अनिल मौर्या, संजीव तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, श्यामाचरण गिरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Also Read
21 Nov 2024 09:00 PM
चोपन ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्रियों ने शिरकत की। और पढ़ें