Sonbhadra News : व्यापारी ने परिवार से नाराज होकर खुद रची 5 लाख की लूट की साजिश, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

व्यापारी ने परिवार से नाराज होकर खुद रची 5 लाख की लूट की साजिश, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
UPT | रॉबर्ट्सगंज कोतवाली

Jan 14, 2025 16:59

बीते 13 जनवरी को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में व्यापारी से 5 लाख 70 हजार लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की घटना को फर्जी बताया और कहा कि खुद रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह निवासी अरविंद मौर्या द्वारा रचि गई थी फर्जी लूट की साजिश

Jan 14, 2025 16:59

Sonbhadra News : बीते 13 जनवरी को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में व्यापारी से 5 लाख 70 हजार रुपये की लूट की घटना की सूचना मिली थी, जो अब पूरी तरह से एक झूठी साजिश के रूप में सामने आई है। पुलिस ने जांच के बाद इस लूट को फर्जी साबित कर दिया और बताया कि यह साजिश रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह निवासी अरविंद मौर्या ने खुद रची थी। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार से नाराज था, क्योंकि उसे अपने हिस्से के पैसे नहीं मिल रहे थे और इसी कारण उसने यह पूरी घटना खुद के फायदे के लिए बनाई।

घटना का विवरण
अरविंद मौर्या ने पुलिस को एक तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया था कि वह 13 जनवरी को 5 लाख 70 हजार रुपये लेकर रॉबर्ट्सगंज स्थित एचडीएफसी बैंक जा रहा था। उसी समय हिंदुहारी तिराहे के पास दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसे तमंचा दिखाकर उससे पैसे छीन लिए। इसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और घटना की जांच शुरू की। पुलिस की जांच में यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी, जिससे पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि व्यापारी ने खुद ही यह पूरी साजिश रची थी।

साजिश का खुलासा
जब पुलिस ने व्यापारी से गहन पूछताछ की, तो उसने अपने झूठे आरोप को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अपने परिवार से नाराज था, क्योंकि उसे अपने हिस्से के पैसे नहीं मिल रहे थे। इसी गुस्से में आकर उसने यह झूठा मामला बनाया ताकि वह परिवार से पैसा हड़प सके। पुलिस ने व्यापारी की निशानदेही पर उसके घर से 4 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए, जो उसने पहले अपने तहरीर में 5 लाख 70 हजार रुपये की लूट बताई थी। इस प्रकार, व्यापारी द्वारा रची गई साजिश का खुलासा हुआ।

पुलिस की कार्रवाई
इस मामले की जांच करने के बाद रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सभी अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और पूरी जांच की। जब घटना संदिग्ध पाई गई, तो पूछताछ में व्यापारी ने खुद ही अपनी गलती स्वीकार की। पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्यवाही को तेज कर दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

फेमस होने से पहले ही मिर्जापुर पुलिस ने किया केस दर्ज, जानें लड़की ने किया क्या...

14 Jan 2025 11:52 PM

मिर्जापुर रील बनाने ऐसा का जुनून! : फेमस होने से पहले ही मिर्जापुर पुलिस ने किया केस दर्ज, जानें लड़की ने किया क्या...

6 जनवरी को ऑटो चालक की प्रियांशी पांडे ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में... और पढ़ें