Sonbhadra News : बोले रविन्द्र जायसवाल- समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने वाला बजट

बोले रविन्द्र जायसवाल- समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने वाला बजट
UPT | मंत्री रविंद्र जायसवाल

Jul 29, 2024 02:39

सोनभद्र सर्किट हाउस में रविवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के स्टांप व पंजीयन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बजट को लेकर चर्चा की...

Jul 29, 2024 02:39

Sonbhadra News : सोनभद्र सर्किट हाउस में रविवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के स्टांप व पंजीयन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बजट को लेकर चर्चा की। प्रभारी मंत्री ने इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बैठक करके आम बजट के बारे में उन्हें जानकारी दी साथ ही जिले के समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बैठक के दौरान जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह भी मौजूद थे।

बजट में स्वास्थ्य, चिकित्सा पर जोर दिया गया
पत्रकारों के साथ बैठक में प्रभारी मंत्री ने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। जो जनता के हित के लिए बनाया गया है। मोदी द्वारा यह बजट महिलाओं के कल्याण के लिए बनाया गया है। साथ ही युवाओं को इस बजट के स्किल से युक्त करने की बात है। जिससे दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिल सके। इस बजट में स्वास्थ्य, चिकित्सा पर जोर दिया गया है। साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य भी रखा गया है। उन्हें तकनीक के माध्यम से, समूहों से और स्किल से संभव होगा। इसके साथ ही देश के रक्षा बजट को भी बढ़ाया गया है। इस प्रकार देश के महिलाओं और नौजवानों को ध्यान में रखा गया है। साथ ही सड़कों का स्ट्रक्चर भी में 2013-14 की तुलना में दस गुना हो गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नई उद्योग नीति लागू की
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है, कि जब देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगी, तो देश अपने आप विकसित के स्तर पर पहुंच जाएगा। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नई उद्योग नीति लागू की है। इसके माध्यम से एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश में 38000 करोड़ का निवेश हुआ है। इसमें 22 कम्पोनेंट हैं, जिसके माध्यम से विकास किया जाएगा। 

दोनो डिप्टी सीएम का दिल्ली जाना रूटीन प्रक्रिया
सोनभद्र जिले में खराब सड़कों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा जिले में बहुत से बड़े उद्योग है। उन्हें सीएसआर (corporate social responsibility) के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने 25 किलोमीटर के रेडियस में सड़कों का निर्माण करवाएं। इसके अलावा पौधों के लिए 10 हजार ट्री गार्ड स्थापित करने के लिए  कहा गया है। भाजपा में अंतर्कलह से उन्होंने इनकार किया, कहा कि दोनो डिप्टी सीएम का दिल्ली जाना रूटीन प्रक्रिया के तहत हुआ था, ऐसी कोई बात नहीं है।

Also Read

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर हुआ फरार, पीड़ितो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया शिकायत

20 Sep 2024 08:19 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर हुआ फरार, पीड़ितो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया शिकायत

जिले के हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हलिया व राजपुर तथा अन्य गांव निवासी आधा दर्जन लोगों से 6 माह पहले बिजली का बिल माफ कराने, नौकरी दिलाने.... और पढ़ें