केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोमवार को सोनभद्र दौरे पर पहुंची। यहां उन्होंने क्रांतिकारी तिलका मांझी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया...
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का सोनभद्र दौरा : तिलका मांझी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम में हुईं शामिल
Jan 13, 2025 19:44
Jan 13, 2025 19:44
Sonbhadra news : केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोमवार को सोनभद्र दौरे पर पहुंची। यहां उन्होंने क्रांतिकारी तिलका मांझी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थल पर उनका स्वागत किया गया। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।
अनावश्यक आरोप लगाने पर चुप नहीं रहेंगे
कार्यक्रम की शुरुआत तिलका मांझी के चित्र पर मलार्पण और दीप प्रज्वलित करके की गई। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी के कार्यों और विचारधारा की तारीफ की। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी गरीब और दबे-कुचले लोगों की आवाज हमेशा उठाती रहेगी, चाहे वो विधानसभा हो या संसद, हम हर मंच पर उनकी आवाज उठाने का काम करते रहेंगे। उन्होंने पार्टी के नेताओं पर लगने वाले राजनीतिक आरोपों को लेकर कहा, "हमारी पार्टी के किसी भी नेता पर यदि कोई भी अनावश्यक आरोप लगता है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हमारी पार्टी ने हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई है और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल पर यह बोलीं
अनुप्रिया पटेल ने पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा अपना दल छोड़ने के बाद उनके फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में सभी को अपनी इच्छा से पार्टी बनाने का अधिकार है। हमारी पार्टी ने पकौड़ी लाल कोल को हर संभव अवसर दिया। उनका परिवार हमारे लिए हमेशा खास रहा है। हम उनके परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। पार्टी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारे मंत्री आशीष पटेल ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी आरोपों का जवाब विस्तार से दिया है। हमारी पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के पक्ष में खड़ी रहेगी।"
जाति जनगणना पर पार्टी का समर्थन
अनुप्रिया पटेल ने समाज में वंचित वर्ग के लोगों की आवाज उठाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य शोषित और गरीब वर्ग के लोगों की मदद करना है। हम हमेशा जाति जनगणना के पक्ष में रहे हैं और यह बात हमने हर मंच पर स्पष्ट रूप से रखी है। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने अपना दल के कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वे गरीब और शोषित वर्ग के बीच सेतु का काम करें और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।
Also Read
14 Jan 2025 11:52 PM
6 जनवरी को ऑटो चालक की प्रियांशी पांडे ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में... और पढ़ें