Sonbhadra News : हेलमेट-सीटबेल्ट न लगाने वालों को दिए गुलाब के फूल, चला जागरूकता अभियान

हेलमेट-सीटबेल्ट न लगाने वालों को दिए गुलाब के फूल, चला जागरूकता अभियान
UPT | अधिकारियों ने दिए गुलाब के फूल

Jan 09, 2025 18:26

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सोनभद्र में परिवहन विभाग ने सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जागरूक किया...

Jan 09, 2025 18:26

Sonbhadra News : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सोनभद्र में परिवहन विभाग ने सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जागरूक किया। नौवें दिन हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले कार सवारों को गुलाब का फूल देकर और माला पहनाकर नियमों का उल्लंघन करने का अहसास दिलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

सड़कों पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम
स्वर्ण जयंती चौक पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धनवीर यादव और यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह की अगुवाई में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वाहन चालकों से अपील की गई कि वे खुद यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। अधिकारियों ने वाहन चालकों से गाड़ियों के बीच उचित दूरी बनाए रखने और मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी।



कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
एआरटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे चालान के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 'नो हेलमेट नो फ्यूल' के आदेश के तहत सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना हेलमेट वाले लोगों को पेट्रोल न दें।

Also Read

11 सूत्री मांगों को लेकर लालगंज में दिया धरना, जानें किसानों की मांग

9 Jan 2025 07:18 PM

मिर्जापुर जमीन अधिग्रहण को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन : 11 सूत्री मांगों को लेकर लालगंज में दिया धरना, जानें किसानों की मांग

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने मिर्जापुर के लालगंज तहसील में किसानों की 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया... और पढ़ें