महाकुंभ में फिल्मी सितारों को चेतावनी : महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बोलीं- यह काम न करें, अभिनेताओं का होगा विरोध

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बोलीं- यह काम न करें, अभिनेताओं का होगा विरोध
UPT | महाकुंभ

Jan 10, 2025 14:51

महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु और दर्शक बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। इस बीच किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने महाकुंभ में भाग लेने वाले फिल्मी सितारों...

Jan 10, 2025 14:51

Prayagraj News : महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु और दर्शक बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। इस बीच किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने महाकुंभ में भाग लेने वाले फिल्मी सितारों को एक कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अभिनेता महाकुंभ में अपनी फिल्म की लॉन्चिंग या प्रमोशन करने की कोशिश करेगा तो इसका विरोध किया जाएगा।

फिल्मी सितारों का विरोध और सनातन धर्म की रक्षा
महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने अपने बयान में कहा कि महाकुंभ एक पवित्र धार्मिक आयोजन है और इस दौरान अगर कोई फिल्मी सितारा अपनी फिल्म का प्रचार या लॉन्चिंग करने की कोशिश करेगा तो हम इसका विरोध करेंगे। ये लोग सनातन धर्म को गलत तरीके से पेश करते हैं और ऐसे लोग हमारे लिए स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने फिल्मी जगत के प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह सब सनातन धर्म की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है इसलिए इन गतिविधियों को महाकुंभ में रोकना जरूरी है।



वैष्णव किन्नर अखाड़ा' की स्थापना होगी
महामंडलेश्वर ने महाकुंभ में एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे इस महाकुंभ में 'वैष्णव किन्नर अखाड़ा' की स्थापना करेंगी और यह अखाड़ा सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा और हम इसका आगाज प्रयागराज कुंभ में करेंगे।

सनातन बोर्ड और वक्फ बोर्ड का मुद्दा
महामंडलेश्वर ने सनातन धर्म को बचाने के लिए एक सनातन बोर्ड के गठन की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उनका कहना था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वक्फ बोर्ड भविष्य में कुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों पर कब्जा करने का दावा कर सकता है। महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में केवल हिंदू धर्म के अनुयायी ही आ सकते हैं। उनका मानना था कि जैसे हिंदुओं को अन्य धार्मिक स्थानों पर नहीं जाने दिया जाता वैसे ही महाकुंभ में भी गैर हिंदू को प्रवेश न दिया जाए।

Also Read

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच बने मुख्य आकर्षण, जानें कैसे हुई उत्पत्ति

10 Jan 2025 05:59 PM

प्रयागराज नागा साधुओं की रहस्यमी दुनिया जानने को कौतूहल : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच बने मुख्य आकर्षण, जानें कैसे हुई उत्पत्ति

महाकुंभ में आए नागा साधुओं से बातचीत में समाने आया कि उनकी दुनिया के अपने रहस्य हैं, जिनके बारे में अब तक बहुत कम जानकारी ही सामाजिक दुनिया में सामने आ सकी है। वह भी उतना, जितना वह उजागर करते हैं। वास्तव में नागा साधु कुंभ के आयोजन की प्राणवायु हैं। इनके बिना इस आयोजन को अधूरा... और पढ़ें