जिले में बेखौफ बदमाशों ने कट्टे के दम पर एक कारोबारी से 5 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये। वारदात के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सोनभद्र में बदमाशों के हौसले बुलंद : कट्टे के दम पर कारोबारी से लूटे 5 लाख 70 हजार रुपये, बैंक जाते समय बेखौफ लुटेरों ने की वारदात
Jan 13, 2025 23:16
Jan 13, 2025 23:16
Sonbhadra News : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक कारोबारी से 5 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये। कारोबारी रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर जाकर छानबीन में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आमडीह गांव निवासी अरविंद मौर्य अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर सीमेंट का कारोबार करता है।आमडीह में उनका सीमेंट का गोदाम है। बताया गया कि अरविंद मौर्य सीमेंट बिक्री का पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान सोमवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर हिन्दुवारी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछा करते हुये आए और असलहा दिखाकर 5 लाख 70 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार मीणा
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हिंदुआरी आशुतोष राय, रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सतेंद्र कुमार राय, सीओ सिटी डॉ० चारू द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसपी अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया, मगर देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़ें : शास्त्र और शस्त्र का संगम : जानें पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का गौरवशाली इतिहास, जिन्हें मिली महाकालेश्वर की पूजा की जिम्मेदारी
वही इस मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि व्यापारी से मिली जानकारी के आधार पर घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
Also Read
14 Jan 2025 11:52 PM
6 जनवरी को ऑटो चालक की प्रियांशी पांडे ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। वीडियो में... और पढ़ें