जिले के कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा निवासी विकास चेरो (21 वर्ष) पुत्र रामसिंगार चेरो, राहुल पासवान (26 वर्ष) पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान (24 वर्ष) पुत्र लौटन पासवान बाइक से तेलगुड़वा की तरफ से घर लौट रहे थे। गांव के बिलरुआ टोला के पास सड़क पर बने बड़े गड्ढे में पड़कर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
बिना हेलमेट बाइक चलाना बनी जानलेवा : सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, जानें कैसे हुई दुर्घटना
Dec 09, 2024 02:19
Dec 09, 2024 02:19
सड़क पर बने गड्ढे में पड़कर बाइक हुई अनियंत्रित
जिले के कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा निवासी विकास चेरो (21 वर्ष) पुत्र रामसिंगार चेरो, राहुल पासवान (26 वर्ष) पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान (24 वर्ष) पुत्र लौटन पासवान बाइक से तेलगुड़वा की तरफ से घर लौट रहे थे। गांव के बिलरुआ टोला के पास सड़क पर बने बड़े गड्ढे में पड़कर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोन एसओ गोपाल जी गुप्ता ने तीनों घायलों को कोन सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। किसी ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Also Read
11 Dec 2024 09:48 PM
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका और उनके सेक्रेटरी विकास कुमार के खिलाफ बुधवार को न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। और पढ़ें