advertisements
advertisements

राम जन्मोत्सव के लिए खास तैयारी : अयोध्या, तिरुपति बालाजी और काशी विश्वनाथ में विंध्याचल से भेजे गए 1 लाख 11 हजार डिब्बों में लड्डू

अयोध्या, तिरुपति बालाजी और काशी विश्वनाथ में विंध्याचल से भेजे गए 1 लाख 11 हजार डिब्बों में लड्डू
UPT | भगवान राम के लिए महाप्रसाद

Apr 15, 2024 14:46

रामनवमी को देखते हुए अयोध्या के साथ साथ पूरे देश के श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।  रामनवमी वाले दिन रामलला के दर्शन को भारी संख्या में भक्त जाएंगे...

Apr 15, 2024 14:46

Mirzapur News : रामनवमी को देखते हुए अयोध्या के साथ साथ पूरे देश के श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।  रामनवमी वाले दिन रामलला के दर्शन को भारी संख्या में भक्त जाएंगे। इस दौरान भक्तों को प्रसाद देने के लिए देवरहा बाबा आश्रम से राम मंदिर, कशी विश्वनाथ और तिरुपति बालाजी में 1 लाख 11 हजार 111 लड्डूओं से भरे डब्बे भेजे गए। इसके साथ ही भक्तों में पांच हजार बैग भी वितरित किए जायेंगे।

शुद्ध घी से तैयार किए गए लड्डू
आपको बता दें कि न्यासी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि आश्रम में लगातार प्रसाद निर्माण का कार्य चल रहा है। शुद्ध घी से लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। इसके आगे बताया कि 22 जनवरी 2024 एक ऐतिहासिक दिन था। इसके बाद शुद्ध गौ घृत से निर्मित बेसन के लड्डुओं से भगवान राम को भोग अर्पित करके महाप्रसाद का वितरण अतिथियों को किया गया था।

भगवान रामलला का प्रथम जन्मोत्सव
बाबाजी के भगवान राम के महा प्रसाद के 11000 बैग अभी दो दिन पहले ही बालाजी तिरुपति मंदिर में भी वितरित किया गया है। रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान रामलला का प्रथम जन्मोत्सव 17 अप्रैल 2024 को अयोध्या में मनाया जायेगा। इस पवित्र अवसर पर बाबाजी के द्वारा एक लाख 11 हजार 111 डब्बे में बेसन के देशी घी के लड्डुओं का प्रसाद बाबाजी के द्वारा विंध्याचल आश्रम से अयोध्या राम मंदिर भेजा जाएगा। वहां भोग लगाने के उपरांत भक्तों में वितरित किया जाएगा। एक डब्बे में पांच लड्डू हैं।

Also Read

मृदुल मिश्रा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- युवा वर्ग के साथ छलावा किया, अब बोरिया बिस्तर बंधने वाला है

19 May 2024 09:00 PM

सोनभद्र Sonbhadra News : मृदुल मिश्रा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- युवा वर्ग के साथ छलावा किया, अब बोरिया बिस्तर बंधने वाला है

सोनभद्र से युवा कांग्रेस नेता मृदुल मिश्रा ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरते हुए सोनभद्र में नशाखोरी को बढ़ाने का आरोप लगाया है। मृदुल मिश्रा ने कहा कि सोनभद्र इस समय नशे की राजधानी बन चुका है। सरकार की तरफ से नशाखोरी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा और पढ़ें