मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में संपत्ति विवाद के चलते एक चाचा ने अपने भतीजे पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सरैया गांव के पास उसे रोक कर दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
चाचा-भतीजे के बीच जमीन विवाद में चाकूबाजी : भतीजा गंभीर रूप से घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
Sep 30, 2024 03:01
Sep 30, 2024 03:01
चाकू से कई वार किए गए, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया
अमृतलाल पर चाकू से कई वार किए गए, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि चाचा लालचंद ने बेधड़क अपने भतीजे पर हमला जारी रखा। घटना के बाद अमृतलाल को गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
एक आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी लालचंद को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरे आरोपी हरिराम की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना के पीछे जमीनी विवाद को कारण बताया है। अमृतलाल के परिवार का कहना है कि पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें उनके चाचा और दूसरे परिजन उन्हें हिस्सा नहीं देना चाहते थे। इसी विवाद के चलते यह हमला हुआ।
घटना का वीडियो भी वायरल
घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर चाकू से वार करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले की
गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। अमृतलाल की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, जबकि उनके चाचा लालचंद की उम्र 40 साल है। पुलिस अब मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर रही है।
Also Read
21 Dec 2024 06:18 PM
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया... और पढ़ें