मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा ने रामपुर से सांसद चुने गए मोहिबुल्लाह पर निशाना साधा। उन्होंने मोहिबुल्लाह को अपरिपक्व तक बता दिया।
चुनाव के नतीजे घोषित होते ही सपा में बवाल : मोहिबुल्लाह पर भड़कीं रुचि वीरा, बोलीं- पता नहीं कैसे चुनाव जीत गए
Jun 06, 2024 21:00
Jun 06, 2024 21:00
- चुनाव के नतीजे घोषित होते ही सपा में बवाल
- मोहिबुल्लाह पर भड़कीं रुचि वीरा
- बोलीं- पता नहीं कैसे चुनाव जीत गए
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल रुचि वीरा रामपुर में आजम खान की पत्नी से मिलने पहुंचीं थीं। इस दौरान उनसे जब मोहिबुल्लाह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे सुनने को मिला है कि वह आजम खान के विरोध में बयानबाजी कर रहे हैं। वह और मैं आज पार्टी की वजह से जीते हैं और पार्टी को बनाने में आजम खान ने खून-पसीना लगाया है। मोहिबुल्लाह राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। न जाने कैसे उन्हें चुनाव का टिकट मिला और वह जीत गए। लेकिन ये बयान राजनीतिक अपरिपक्वता दिखाता है।
Rampur : समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की पत्नी तंज़ीन फातिमा से मिलने मुरादाबाद की नवनिर्वाचित सांसद रुचि वीरा पहुंची। #LokSabhaElection2024 #ElectionResultsIndia @samajwadiparty @ruchivira1
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 5, 2024
Reporter - @SyedNas61187021 pic.twitter.com/EyCMhzMhSa
आजम खान पर क्या बोले थे मोहिबुल्लाह?
दरअसल मंगलवार को चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद रामपुर से जीत दर्ज करने वाले मोहिबुल्लाह से पूछा गया कि क्या वह जेल में आजम खान से मिलने जाएंगे, तो इस पर मोहिबुल्लाह ने कहा था कि आजम खान जेल में नहीं, सुधार गृह में हैं और सुधार गृह में मिलने नहीं जाया जाता, दुआ की जाती है। आपको बता दें कि रुचि वीरा को टिकट दिलाने के पीछे आजम खान का ही दबाव था।
Also Read
10 Sep 2024 02:59 PM
उत्तर प्रदेश में स्पेशल इकोनामिक ज़ोन (एसईजेड) का दोगुना विस्तार किया जाएगा। इस क्षेत्र को निवेशकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रोड और अन्य निर्यातक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा... और पढ़ें