गंगा स्नान के लिए अमरोहा तैयार : 1 अक्तूबर से NH-9 पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, इन मार्गों से होकर गुजरेगा ट्रैफिक...

1 अक्तूबर से NH-9 पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, इन मार्गों से होकर गुजरेगा ट्रैफिक...
UPT | symbolic image

Sep 29, 2024 14:05

अमरोहा में पितृ अमावस्या के अवसर पर ब्रजघाट और तिगरी गंगा धाम पर गंगा स्नान का आयोजन किया जाएगा। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ और अन्य अनुष्ठान भी होंगे...

Sep 29, 2024 14:05

Amroha News : अमरोहा में पितृ अमावस्या के अवसर पर ब्रजघाट और तिगरी गंगा धाम पर गंगा स्नान का आयोजन किया जाएगा। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ और अन्य अनुष्ठान भी होंगे। लाखों श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए आने की उम्मीद है। नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। मंगलवार दोपहर से भारी वाहनों की हाईवे पर एंट्री प्रतिबंधित रहेगी और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से गुजरने का निर्देश दिया जाएगा।

24 घंटे का रूट डायवर्जन लागू
सीओ स्वेताभ भास्कर ने जानकारी दी कि पितृ विसर्जन अमावस्या बुधवार को है। इस दिन तिगरी और ब्रजघाट पर गंगा स्नान और पितरों को तर्पण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे से लेकर बुधवार रात 12 बजे तक नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। ट्रक, टैंकर, डीसीएम और अन्य भारी एवं हल्के माल वाहक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाने का निर्देश दिया गया है।



इन मार्गों से होकर गुजरेगा ट्रैफिक...

1. दिल्ली-गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने वाले वाहन :
लाल कुआं से मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई होकर गुजारा जाएगा।

2. मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले वाहन :
मुरादाबाद से अगवानपुर, धामपुर, बिजनौर बैराज के रास्ते निकाले जाएंगे।

3. मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन :
संभल, बहजोई, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होकर गुजारे जाएंगे।

4. बिजनौर से अमरोहा आने वाले वाहन :
चांदपुर से नूरपुर होकर अमरोहा तक गुजारे जाएंगे।

5. धनौरा से दिल्ली जाने वाले वाहन :
चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर दिल्ली भेजे जाएंगे।

6. गजरौला चौपला से दिल्ली जाने वाले वाहन :
गजरौला चौपला से हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

Also Read

संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी

22 Dec 2024 10:28 AM

संभल Sambhal News : संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी

पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खान के परिसर पर 3 कि०वा० विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर रू० 2 लाख राजस्व निर्धारण किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खां के परिसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय संचालित और पढ़ें