अमरोहा में पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल : एसपी ने 20 कर्मियों को किया लाइन हाजिर

एसपी ने 20 कर्मियों को किया लाइन हाजिर
UPT | पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह

Aug 17, 2024 18:31

जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात 20 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई में बंबूगढ़, पपसरा और टी पॉइंट गंगानगर चौकी के प्रभारी भी शामिल हैं। यह कदम भ्रष्टाचार के...

Aug 17, 2024 18:31

Short Highlights
  • अमरोहा के पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है
  • 20 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है
  • यह कदम भ्रष्टाचार के आरोपों और अनुशासनहीनता के कारण उठाया गया
Amroha News : अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात 20 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई में बंबूगढ़, पपसरा और टी पॉइंट गंगानगर चौकी के प्रभारी भी शामिल हैं। यह कदम भ्रष्टाचार के आरोपों और अनुशासनहीनता के कारण उठाया गया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

इन पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर
जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में अमरोहा देहात थाना क्षेत्र की बंबूगढ़ चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह, रहरा थानाक्षेत्र की टी-पॉइंट गंगानगर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार और रजबपुर थानाक्षेत्र के पपसरा चौकी प्रभारी राजेंद्र तोमर को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही, कुछ पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। हसनपुर थाने में तैनात दरोगा माईन को नौगांवा सादात थाना और रहरा थाने में तैनात दरोगा मोहम्मद तारीक को डिडौली कोतवाली भेजा गया है।



भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के कारण हुई कार्रवाई
इसके अलावा, विभिन्न थानों और कोतवालियों में तैनात कई सिपाहियों और हेड कांस्टेबलों को भी लाइन हाजिर किया गया है। इनमें हसनपुर कोतवाली, अमरोहा नगर कोतवाली, गजरौला थाना, अमरोहा देहात थाना, मंडी धनौरा थाना और डिडौली कोतवाली के कर्मचारी शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता पर अंकुश लगाने के लिए की गई प्रतीत होती है।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि अधिकांश पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जबकि कुछ अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए। उन्होंने यह भी कहा कि किया कि इनमें से कुछ सिपाहियों की थानों में रीपोस्टिंग चल रही थी। 

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप एंड मर्डर केस : शारदा अस्पताल का विरोध प्रदर्शन, 300 से अधिक चिकित्सकों और छात्रों ने निकाला शांतिपूर्ण मार्च

Also Read

जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

22 Nov 2024 09:51 PM

मुरादाबाद Moradabad News : जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें