डीएम निधि गुप्ता पहुंचीं सरकारी स्कूल : बच्चों से सुने पहाड़े, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

बच्चों से सुने पहाड़े, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
UPT | डीएम निधि गुप्ता

Sep 21, 2024 17:28

डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों की तैनाती कराई जाए ताकि रोजाना सफाई सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही, नालियों और जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा दवा और चूने का छिड़काव ...

Sep 21, 2024 17:28

Amroha News : अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता ने अकबरपुर पट्टी के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया। डीएम ने अचानक स्कूल पहुंच कर सफाई व्यवस्था और शौचालय की स्थिति का निरीक्षण किया, जहां कई खामियां दिखाई दी। शौचालय में पानी की कमी और गंदगी देखकर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताई।

शैक्षिक स्थिति संतोषजनक पाई गई
डीएम निधि गुप्ता ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था को तुरंत सुधारा जाए और लापरवाही के लिए भी चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने बच्चों से सवाल पूछे, उन्हें बोर्ड पर अक्षर पढ़ाएं और पहाड़े सुने, जिससे उनकी पढ़ाई की स्थिति का आकलन किया। बच्चों की शैक्षिक स्थिति संतोषजनक पाई गई, लेकिन स्कूल परिसर और किचन में सफाई की कमी पर उन्होंने अध्यापकों को फटकार लगाई।



आंगनबाड़ी कर्मचारी की गैरमौजूदगी पर नाराजगी
डीएम ने आंगनबाड़ी कर्मचारी मंजू की गैरमौजूदगी पर भी नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण मांगा। जब डीएम गांव पहुंचीं, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने अपनी समस्याएं साझा कीं। सामुदायिक शौचालय बंद मिला और गांव में सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई।

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों की तैनाती कराई जाए ताकि रोजाना सफाई सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही, नालियों और जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा दवा और चूने का छिड़काव करने का भी आदेश दिया। ग्रामीणों ने सड़क की चौड़ाई को लेकर भी शिकायत की, जिस पर डीएम ने उपजिला अधिकारी को सड़क का माप लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी और कई ग्रामीण मौजूद थे। डीएम ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

Also Read

संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी

22 Dec 2024 10:28 AM

संभल Sambhal News : संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी

पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खान के परिसर पर 3 कि०वा० विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर रू० 2 लाख राजस्व निर्धारण किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खां के परिसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय संचालित और पढ़ें