ऐतिहासिक तिगरी मेला : गंगा की रेती पर छाई आस्था और उल्लास की अनूठी धूम, लाखों श्रद्धालुओं ने सजाई तंबुओं की नगरी 

गंगा की रेती पर छाई आस्था और उल्लास की अनूठी धूम, लाखों श्रद्धालुओं ने सजाई तंबुओं की नगरी 
UPT | तिगरी मेले में पहुंचे श्रद्धालु।

Nov 11, 2024 14:10

गजरौला के तिगरी गांव के पास लगा मेला इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से गुलजार है। गंगा किनारे के रेतीले क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु अपने परिवारों और दोस्तों के साथ पहुंचे हैं और तंबू लगाकर मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

Nov 11, 2024 14:10

Amroha News : अमरोहा के गजरौला में तिगरी गांव के पास हर साल आयोजित होने वाला तिगरी मेला इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से गुलजार है। गंगा किनारे के रेतीले क्षेत्र में, लाखों श्रद्धालु अपने परिवारों और दोस्तों के साथ पहुंचे हैं और तंबू लगाकर मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं। मेले में चारों ओर उत्साह का माहौल है, और श्रद्धालु अपनी आस्था को व्यक्त करने के साथ-साथ खरीददारी का भी मजा ले रहे हैं। खासतौर से मीना बाजार में महिलाओं और युवतियों की खूब चहल-पहल देखी जा रही है, जहां वे तरह-तरह की वस्तुएं खरीद रही हैं।

मेले का आकर्षण सिर्फ खरीददारी तक ही सीमित नहीं है
इस मेले का आकर्षण सिर्फ खरीददारी तक ही सीमित नहीं है। गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने के लिए उमड़ रहे हैं, वहीं बच्चों और युवाओं की मौज-मस्ती का अलग ही नजारा है। गंगा की पवित्रता और वहां का शांतिपूर्ण माहौल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

ये भी पढ़े : लखनऊ से झांसी तक BJP और SP के बीच होर्डिंग वॉर ने पकड़ी जोर, चुनावी माहौल में गरमाई सियासत

पुलिस प्रशासन ने भी इस विशाल जनसमूह की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। लगभग दस किलोमीटर तक फैले इस मेले को सुरक्षा कैमरों से लैस किया गया है, और एक कंट्रोल रूम से 24 घंटे सुरक्षा कर्मी निगरानी रख रहे हैं। मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है, जो श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए मुस्तैदी से तैनात है। 

ये भी पढ़े : सीएम योगी का आश्वासन : बिना चिंता के कराएं इलाज, अस्पताल का खर्च उठाएगी सरकार, गोरखपुर जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं

Also Read

जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

22 Nov 2024 12:09 AM

संभल संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद बदले हालात को लेकर प्रशासन अलर्ट : जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें