पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट मामले में बड़ी कार्रवाई : दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, आरोपियों की तलाश जारी

दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, आरोपियों की तलाश जारी
UPT | Symbolic Photo

Nov 06, 2024 14:26

बीपी पेट्रोल पंप के कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड पर दिनदहाड़े हमले और 5.42 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Nov 06, 2024 14:26

Amroha News : अमरोहा में हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप से बैंक तक का सफर एक कैशियर और सुरक्षा गार्ड के लिए जानलेवा साबित हो गया। 4 नवंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बीपी पेट्रोल पंप के कैशियर जबर सिंह और सिक्योरिटी गार्ड सोमपाल सिंह से हुई लूट ने पुलिस की चौकसी पर कई सवाल खड़े कर दिए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए चार पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया है।



ये है पूरा मामला
4 नवंबर की दोपहर को जब भारत पेट्रोल पंप के कैशियर जबर सिंह अपने साथी सुरक्षा गार्ड सोमपाल सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दैनिक कलेक्शन एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे। तड़का होटल के समीप स्थित पेट्रोल पंप से निकलकर वे दोनों जब हसनपुर मार्ग पर स्थित बैंक की ओर बढ़ रहे थे, तब भानपुर रेलवे फाटक के पास स्थित अंडरपास के पास पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने पहले तो मोटरसाइकिल की चाबी छीनी और फिर नगदी से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। सुरक्षा गार्ड सोमपाल सिंह ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पेचकस से उन पर हमला कर दिया। आत्मरक्षा में सोमपाल ने दो राउंड फायरिंग भी की, जिसमें एक बदमाश के घायल हो गया। बदमाश 5.42 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर के वायरल वीडियो की सच्चाई उजागर : AC का नहीं है पानी, पुजारी ने किया स्पष्ट- ठाकुर जी के स्नान का जल है

इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने घटना के क्षेत्र में कार्यरत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। इनमें उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और कांस्टेबल जितेंद्र शामिल हैं। पुलिस विभाग में इस कार्रवाई के बाद अफरा-तफरी मच गई है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp का नया फीचर : फोटो की असलियत जानना होगा आसान, अब फर्जी तस्वीरों की तुरंत कर सकेंगे पहचान

दस टीमों का गठन किया गया
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की 10 टीमें काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि बदमाशों की तलाश जारी है।

Also Read

वाइस प्रिंसिपल की हत्या में मां और बेटे शामिल, पुलिस ने किया खुलासा

6 Nov 2024 09:05 PM

मुरादाबाद Moradabad News : वाइस प्रिंसिपल की हत्या में मां और बेटे शामिल, पुलिस ने किया खुलासा

मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में बेटे के द्वारा आत्महत्या का बदला लेने के लिए बेटों को उकसाकर करवाई थी वाइस प्रिंसिपल की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर महिला सहित चार लोगों को भेजा जेल और पढ़ें