WhatsApp का नया फीचर : फोटो की असलियत जानना होगा आसान, अब फर्जी तस्वीरों की तुरंत कर सकेंगे पहचान

फोटो की असलियत जानना होगा आसान, अब फर्जी तस्वीरों की तुरंत कर सकेंगे पहचान
UPT | Symbolic Photo

Nov 06, 2024 11:43

Meta के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में एक नए फीचर पर काम शुरू किया है, जिससे फोटो की सत्यता जांचना आसान हो जाएगा।

Nov 06, 2024 11:43

New Delhi News : मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर पेश करने की तैयारी की है। नए 'वेब पर खोज' फीचर के माध्यम से यूजर्स किसी भी फोटो की प्रामाणिकता की जांच कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर विशेष रूप से फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए है, जिससे फोटो के साथ होने वाली गलत जानकारी या फर्जी तस्वीरों की पहचान की जा सकेगी।



WhatsApp पर ही फोटो की वास्तविकता की जांच
इस नवीन तकनीक में रिवर्स इमेज सर्च का प्रयोग किया गया है, जो गूगल की तकनीक पर आधारित है। शुरुआत में यह सुविधा बीटा वर्जन 2.24.23.13 के यूजर्स के लिए उपलब्ध की गई है। फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को केवल कुछ टैप करने होंगे, जिससे वे किसी भी संदिग्ध फोटो की वास्तविकता की जांच कर सकेंगे।

ऐसे करें WhatsApp पर फोटो का फैक्ट चेक
  • फोटो को ओपन करें : सबसे पहले व्हाट्सएप चैट में प्राप्त फोटो को ओपन करें।
  • तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करें : फोटो के ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
  • “Search on the web” का विकल्प चुनें : यहां आपको “Search on the web” का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करते ही, व्हाट्सएप फोटो को सीधे सर्च इंजन में अपलोड कर देता है।
  • फोटो का स्रोत जानें : कुछ ही सेकंड में सर्च इंजन पर आपको पता चल जाएगा कि यह तस्वीर पहले कहां और कब इस्तेमाल हुई है। इससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि फोटो असली है या किसी ने इसे मैनिपुलेट किया है। 
ये भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर के वायरल वीडियो की सच्चाई उजागर : AC का नहीं है पानी, पुजारी ने किया स्पष्ट- ठाकुर जी के स्नान का जल है

यूजर की सहमति से काम करेगा फीचर
प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने स्पष्ट किया है कि यह फीचर यूजर की सहमति के बिना काम नहीं करेगा। जब कोई यूजर किसी फोटो को वेरिफाई करना चाहेगा तो एप्लिकेशन पहले उनकी अनुमति मांगेगी। इसके अलावा फोटो की प्रोसेसिंग के दौरान कंपनी को किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच नहीं होगी।

गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकेगा
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर मीडिया व्यूअर में में इस नए विकल्प का उपयोग कर पाएंगे। जब यूजर किसी चैट में प्राप्त छवि को खोलेंगे, तो वे सीधे इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। फीचर का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को संभावित रूप से भ्रामक या मैनिपुलेटेड मीडिया की पहचान करने में सक्षम बनाना है। सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और मैनिपुलेटेड छवियों के बढ़ते प्रसार को देखते हुए यह फीचर विशेष महत्व रखता है। यह न केवल व्यक्तिगत स्तर पर यूजर्स को सुरक्षित रखेगा, बल्कि व्यापक स्तर पर गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने में भी मदद करेगा।
भविष्य में अधिक स्मार्ट बनाने की योजना
भविष्य में व्हाट्सएप इस फीचर को और अधिक स्मार्ट बनाने की योजना बना रहा है। कंपनी का लक्ष्य है कि फीचर स्वचालित रूप से छवियों की प्रामाणिकता का आकलन कर सके। यह एआई आधारित तकनीक का उपयोग करके मैनिपुलेटेड छवियों की पहचान में सक्षम होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर जल्दी ही बीटा से आगे बढ़ते हुए सामान्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा, जिससे यह सभी के लिए एक उपयोगी टूल साबित होगा।

Also Read

बोले- 'जब बजरंगबली थे, तब इस्लाम नहीं था, जो नहीं मानता, चला जाए'

6 Nov 2024 07:08 PM

नेशनल महाराष्ट्र में योगी की ताबड़तोड़ 3 रैलियां : बोले- 'जब बजरंगबली थे, तब इस्लाम नहीं था, जो नहीं मानता, चला जाए'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर थे। महाअघाड़ी पर हमला करते हुए उन्होंने इसे 'महाअनाड़ी' गठबंधन करार दिया। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में जब बजरंग बली मौजूद थे, तब इस्लाम नाम की कोई चीज़ नहीं थी और पढ़ें