अमरोहा जनपद में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में 22 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बुखार के दस मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया...
अमरोहा में डेंगू का एक और केस : ओपीडी में एक दिन में 1180 मरीज पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट
Sep 22, 2024 14:29
Sep 22, 2024 14:29
बुखार के 10 मरीज भर्ती
शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1180 मरीज आए, जिनमें सबसे ज्यादा खांसी, जुकाम, बुखार और त्वचा से संबंधित रोगी शामिल थे। बुखार के 10 मरीजों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती करना पड़ा। इसके अलावा, अमरोहा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोहल्ला मुल्लाना के 22 वर्षीय युवक की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसे भी वार्ड में भर्ती किया गया।
एक और युवक डेंगू पॉजिटिव मिला
डॉक्टरों के अनुसार, युवक दिल्ली में नौकरी कर रहा था, जहां उसे बुखार हुआ। जब उसकी सेहत में सुधार नहीं आया, तो वह दिल्ली से अपने घर लौट आया। यहां उसकी जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया। युवक के मोहल्ले में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया है और बुखार से पीड़ित लोगों के सैंपल लेकर डेंगू की जांच की जा रही है। इस सीजन में अब तक डेंगू के पांच मरीज सामने आए हैं, जिनमें से चार पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि एक का इलाज जारी है।
क्या कहते हैं डॉक्टर
सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि डेंगू के रोगियों को दिन में भी मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए ताकि मच्छर उन्हें काटकर दूसरों को संक्रमित न करें। बुखार के दौरान पानी, नारियल पानी, शिकंजी और अन्य तरल पदार्थों का अधिक सेवन करना चाहिए। अगर तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों में दर्द या थकान महसूस हो, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए।
Also Read
22 Dec 2024 10:28 AM
पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खान के परिसर पर 3 कि०वा० विद्युत चोरी पायी गयी जिस पर रू० 2 लाख राजस्व निर्धारण किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी फिरोज खां के परिसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय संचालित और पढ़ें