बिजनौर में बड़ा हादसा टला : अनियंत्रित स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, 12 बच्चे घायल

अनियंत्रित स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, 12 बच्चे घायल
UPT | अनियंत्रित स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

Dec 13, 2024 20:22

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक स्कूल के बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे को देख आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीरों मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला। और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

Dec 13, 2024 20:22

Bijnor News : यूपी के बिजनौर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। शुक्रवार को एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई है। हादसे में 12 स्कूली बच्चें घायल हो गए। हादसा बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में हुआ। 

कैसे हुआ हादसा 
स्कूली बच्चों से भरी बस शाहकोट के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे के गड्ढे में पलट गई। इसके बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे को देख आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीरों ने बच्चों को बमुश्किल बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही शेरकोट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बस चालक शिवम को हिरासत में ले लिया है। वह गांव भिक्कावाला का रहने वाला है। 

शेरकोट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हरेवली रोड स्थित के एक निजी स्कूल की बस बच्चों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी, तभी गांव कंदला शाहकोट के पास गड्ढे से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर पलट गई। एसएचओ ने बताया कि बस में लगभग 35 बच्चे सवार थे और सभी को स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में करीब 12 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का आसपास के निजी चिकित्सकों से उपचार कराया गया। सभी बच्चे प्राइमरी स्कूल के छात्र थे। उन्होंने बताया कि बस चालक शिवम को हिरासत में ले लिया है। चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

Also Read

भगवा गमछा पहने युवक गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

20 Dec 2024 02:55 PM

संभल कड़ी सुरक्षा के बावजूद जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास : भगवा गमछा पहने युवक गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

युवक भगवा गमछा ओढ़े हुए था और सीधे मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया। सीढ़ियों पर उसने मत्था टेकने का प्रयास किया और फिर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। तभी तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। और पढ़ें