रामगंगा में रोमांच को तैयार बिजनौर : राफ्टिंग में ऋषिकेश को टक्कर देने की तैयारी, जल क्रीड़ाओं को लगेंगे पंख

राफ्टिंग में ऋषिकेश को टक्कर देने की तैयारी, जल क्रीड़ाओं को लगेंगे पंख
UPT | रामगंगा में रोमांच को तैयार बिजनौर

Jun 20, 2024 10:12

बिजनौर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब वे अपने शहर में ही राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। बिजनौर की रामगंगा नदी में राफ्टिंग की शुरुआत हो चुकी है। जिसने लोगों में बड़ी उत्साह...

Jun 20, 2024 10:12

Bijnor News : बिजनौर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब वे अपने शहर में ही राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। बिजनौर की रामगंगा नदी में राफ्टिंग की शुरुआत हो चुकी है। जिसने लोगों में बड़ी उत्साह और खुशी का माहौल पैदा किया है। बुधवार को जिला प्रशासन ने राफ्टिंग का ट्रायल सफलतापूर्वक किया। जिसमें कालागढ़ बैराज से गांव मुरलीवाला तक लगभग छह किलोमीटर दूर है।


राफ्टिंग का ट्रायल हुआ सम्पन्न
बिजनौर में इस प्रकार की पहली राफ्टिंग सुविधा के शुरू होने से लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ समय पहले ही बिजनौर गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून राइड की शुरूआत हुई। रामगंगा नदी में राफ्टिंग के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रायल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है।

ट्रायल का आयोजन "एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर" ने किया
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ट्रायल का उद्देश्य था रामगंगा नदी के नए राफ्टिंग स्थलों की जांच करना था। इस परीक्षण के माध्यम से यह साबित हुआ कि नदी का यह अंचल राफ्टिंग के लिए अत्यंत उपयुक्त है। ट्रायल का आयोजन "एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर" के मालिक शुभम तोमर और अंतरराष्ट्रीय माउंटेनियर ज्ञान नंदनी ने किया था। इस अवसर पर अनेक प्रमुख राफ्टिंग विशेषज्ञों जैसे आशीष शर्मा, दिलशाद, इरफान अली, शालू आदि मौजूद रहे। बता दें कि ज्ञान नंदनी ने ट्रायल की प्रक्रिया का विवरण देते हुए कहा कि एक राफ्ट को सफलतापूर्वक नदी में उतारा गया और यह साबित हुआ कि यहां की नौकायन स्थिति और नदी के प्राकृतिक परिस्थितियां राफ्टिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। इस ट्रायल के बाद अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय राफ्टिंग टीमें अधिक दूरी के लिए नदी की नई स्थानिकता की जांच करने का कार्य कर रही हैं। यदि स्थानिकता सही साबित होती है, तो रामगंगा नदी में राफ्टिंग के किलोमीटर बढ़ाने की संभावना है।

राफ्टिंग के लिए देने होंगे 400 रुपये
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिजनौर में एक नई योजना का आयोजन किया गया है। जिसमें जलक्रीड़ा और पानी में अनुभव की अनेक संभावनाएं शामिल हैं। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को प्रोत्साहित करना है, जिससे स्थानीय आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिले। अंतरराष्ट्रीय माउंटेनियर और जलक्रीड़ा विशेषज्ञ डॉ. ज्ञान नंदनी ने बताया कि बिजनौर में एक राफ्ट में नौ लोग बैठकर राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं। इस राफ्टिंग में एक प्रमुख गाइड सहित, सभी यात्री हेलमेट, पैडल और लाइफ जैकेट के साथ सुरक्षित रहेंगे। यहां राफ्टिंग की फीस 400 रुपये प्रति व्यक्ति है, जिसमें वन विभाग की रसीद शामिल है।

Also Read

बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

3 Jul 2024 02:53 AM

मुरादाबाद मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद : बेखौफ दबंगों ने सरेआम युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

घटना में पुलिस महकमें की बड़ी लापरवाही सामने आई है। युवक को गोली मारने के मामले में 25 दिन पहले की गई शिकायत पर यदि पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करती तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती। मुख्यमंत्री के आदेश के... और पढ़ें