नूरपुर थाना पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ : एक बदमाश घायल और सिपाही घायल, अस्पताल में भर्ती

एक बदमाश घायल और सिपाही घायल, अस्पताल में भर्ती
UPT | नूरपुर थाना पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

Jan 12, 2025 14:24

बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया...

Jan 12, 2025 14:24

Bijnor News : बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया बदमाश नकबजनी के मामले में वांछित था।  मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी आरक्षी सुशील कुमार भी गोली लगने से घायल हुए हैं। 

मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शनिवार रात नूरपुर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को एक मुखबिर से सूचना मिली कि नकबजनी में वांछित आरोपी गांव गौहावर और आलमपुर एडवा नहर पुलिया के पास आम के पेड़ के नीचे बैठा है। वह फिर से चोरी करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने बताया कि पुलिस दल ने भी जबाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी आरक्षी सुशील कुमार भी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।



बदमाश के पास ये यह सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार बदमाश की पहचान रविंद्र पुत्र रामपाल के रूप में हुई है जो नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गौहावर जैत का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस और नकबजनी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे हथौड़ा, पलाश, लोहे का सरिया और छोटी टॉर्च बरामद हुई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रविंद्र के खिलाफ 5 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों और अन्य मामलों की जांच कर रही है।

Also Read

पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, 25 के खिलाफ केस दर्ज

14 Jan 2025 11:43 PM

बिजनौर बिजनौर में जन्मदिन पार्टी के नाम पर उपद्रव : पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, 25 के खिलाफ केस दर्ज

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में... और पढ़ें