जनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकरा गई ओर फिर सामने से आ रही कार से टकरा गई...
तेज रफ्तार ने ले ली जान : डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत, तीन घायल
Dec 06, 2024 00:46
Dec 06, 2024 00:46
डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार
घटना गुरुवार दोपहर लगभग 2:30 बजे गांव दौलताबाद के पास हुई। हादसा इतना भीषण था कि कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर के बाद प्रदीप और आंचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नेहा, धर्मेंद्र और सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रदीप और आंचल को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
शादी समारोह से लौट रही थी मृतक आंचल
क्षेत्राधिकारी (दौराला) देश दीपक के अनुसार प्रदीप और आंचल अपनी बेटी नेहा के साथ गुरुवार को हरिद्वार से विवाह समारोह में शामिल होकर कार से काशीपुर वापस लौट रहे थे। वहीं विपरीत दिशा में धर्मेंद्र और उनकी पत्नी सुनीता अपनी कार से नजीबाबाद जा रहे थे। सीओ ने बताया कि हादसा कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ। कार डिवाइडर को पार कर दूसरी कार से टकरा गई।
Also Read
26 Dec 2024 04:44 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनकी तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसा किरतपुर थाना क्षेत्र के बुढ़पुर नैन सिंह गांव के पास हुआ। और पढ़ें