उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनकी तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसा किरतपुर थाना क्षेत्र के बुढ़पुर नैन सिंह गांव के पास हुआ।
Bijnor News : बिजनौर में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, दंपति की मौत, तीन साल की बच्ची घायल
Dec 26, 2024 18:19
Dec 26, 2024 18:19
घटनास्थल पर पति-पत्नी की मौत
थाना प्रभारी (एसएचओ) राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में बाइक सवार रविंदर और उनकी पत्नी शीतल, जो गांव लायक पूरी उमरी के निवासी थे, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
वाहन जब्त, जांच शुरू
एसएचओ ने जानकारी दी कि हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
सड़क हादसों पर सवाल
इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार गाड़ियों के खतरों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा होकर सड़क सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की।
Also Read
26 Dec 2024 05:40 PM
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने... और पढ़ें