बिजनौर में सपा एमएलए महबूब अली का बयान : बोले- इस वजह से बीजेपी सरकार का जाना है तय

बोले- इस वजह से बीजेपी सरकार का जाना है तय
UPT | बिजनौर में सपा एमएलए महबूब अली का बयान।

Sep 30, 2024 14:59

समाजवादी पार्टी  के विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुस्लिम आबादी के बढ़ने के चलते 2027 में सपा की सरकार बनना तय है...

Sep 30, 2024 14:59

Bijnor News : समाजवादी पार्टी  के विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुस्लिम आबादी के बढ़ने के चलते 2027 में सपा की सरकार बनना तय है।

बीजेपी की सत्ता जाना है तय
बिजनौर में आयोजित संविधान मानव स्तंभ दिवस पर महबूब अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार अब जाने वाली है। उन्होंने कहा, मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है, इसलिए अब बीजेपी के शासन का समय खत्म हो गया है। 2027 में सपा की वापसी निश्चित है और बीजेपी सत्ता में वापस नहीं आएगी। महबूब अली ने आगे कहा कि देश के सभी वर्गों के लोग अमन-चैन चाहते हैं, लेकिन कुछ पार्टियां ऐसा नहीं चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी का राज समाप्त होने वाला है। 

हर मोर्चे पर विफल हो रही बीजेपी
महबूब ने कहा कि देश का आम नागरिक जागरूक हो चुका है और इसका जवाब संसद में दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आगामी 2027 के चुनावों में सपा निश्चित रूप से वापसी करेगी, क्योंकि बीजेपी हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आज हर व्यक्ति पीडीए (पार्टी का विकास एजेंडा) के साथ जुड़ रहा है और लोग बीजेपी को हटाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। 

Also Read

मुस्लिम परिवार बनाते हैं माता की चुनरी, लखनऊ से लेकर वैष्णो देवी तक होती है सप्लाई

1 Oct 2024 04:40 PM

रामपुर धार्मिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहा रामपुर : मुस्लिम परिवार बनाते हैं माता की चुनरी, लखनऊ से लेकर वैष्णो देवी तक होती है सप्लाई

देश की राजधानी दिल्ली से करीब 220 किलोमीटर दूर रामपुर में माता की चुनरी बनाई जाती है। सबसे खास बात ये है कि इस चुनरी को मुस्लिम परिवार तैयार करते हैं। और पढ़ें