बिजनौर में शिक्षक की हत्या : बाथरूम में इस हालत में मिला शव, मौके से शराब की बोतल और चाकू बरामद

बाथरूम में इस हालत में मिला शव, मौके से शराब की बोतल और चाकू बरामद
UPT | पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची

Nov 28, 2024 15:40

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के धामपुर मार्ग स्थित के गांव धौलागढ़ में 48 वर्षीय शिक्षक की हत्या कर दी गई। उनका शव बाथरूम में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। सिर पर चोट के निशान पाए गए ...

Nov 28, 2024 15:40

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के धामपुर मार्ग स्थित के गांव धौलागढ़ में 48 वर्षीय शिक्षक की हत्या कर दी गई। उनका शव बाथरूम में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। शव के पास में ही शराब की बोतल और चाकू पड़ा था। घटना की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसी दौरान शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शादी समारोह मे गया था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार , नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ निवासी अध्यापक पवन यादव (48) क्षेत्र के गांव तंगरौली के प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उनका परिवार बीती रात विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गया था। पवन घर पर अकेले ही थे। देर रात परिजन उन्हें बार-बार फोन कर रहे थे कि मगर रिसीव नहीं हो रहा था। जब उनका मुरादाबाद से परिवार देर रात करीब 3:30 बजे घर पहुंचे तो उनके पुत्र अभिषेक ने पिता को घर में तलाश की तो देखा उनके पिता लहूलुहान अवस्था में बाथरूम में पड़े थे। परिजनों तुरंत उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 



परिजनों ने पुलिस के दी सूचना
परिजनों ने इसे बाद शिक्षक की हत्या की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसपी देहात राम अर्ज, सीओ राजेश सोलंकी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने बताया कि नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। एएसपी ने कहा , कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक घर पर अकेला था और परिवार के सभी लोग एक विवाह समारोह में मुरादाबाद गए हुए थे।

शिक्षक के सिर पर चोट के निशान
उन्होंने बताया कि, मृतक के सिर पर चोटी के निशान मिले हैं साथ ही घटनास्थल पर शराब की खाली बोतल और चाकू पड़ा था। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक की मौत सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।

क्या बोले एएसपी ?
एएसपी ने कहा कि पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है पुलिस टीमें अपराध क्रम का पता लगाने और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्कैन कर रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। आगे जांच जारी है।

Also Read

मिथुन चक्रवर्ती के विवादित बयान पर कोर्ट में परिवाद, विशेष समुदाय के खिलाफ बयान देने का आरोप

28 Nov 2024 08:18 PM

रामपुर Rampur News : मिथुन चक्रवर्ती के विवादित बयान पर कोर्ट में परिवाद, विशेष समुदाय के खिलाफ बयान देने का आरोप

फिल्म अभिनेता और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती के विवादित बयान पर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया है। और पढ़ें