नूरपुर थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
बिजनौर पुलिस की बड़ी सफलता : तीन बाइक चोर गिरफ्तार, आठ चोरी की बाइक बरामद
Dec 09, 2024 17:18
Dec 09, 2024 17:18
तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध लोग नूरपुर-धामपुर रोड पर चोरी की बाइक लेकर आ रहे हैं। इसके बाद नूरपुर थाने की पुलिस टीम के उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार और एसआई देवी प्रसाद के नेतृत्व में एक जाल बिछाया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अंकित कुमार, राहुल कुमार और आरक्षी विजयपाल सिंह भी शामिल थे। जैसे ही संदिग्ध बाइक पर आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया।
आरोपियों से आठ चोरी की बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपियों से बाइक के मालिकाना हक के बारे में पूछा, लेकिन वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें तीनों आरोपियों ने बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। गिरफ्तार आरोपियों में नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर नंगला निवासी टीटू पाल, अमरोहा जनपद के बछरांयु थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी प्रिन्स कुमार और एक नाबालिग बालअपचारी शामिल थे।
बाइक चोरी के मामलों का खुलासा
आरोपियों ने बताया कि वे नूरपुर क्षेत्र से बाइक चुराते थे और आसपास के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भी बाइक चोरी कर धामपुर रोड पर स्थित एक मकान में छिपा लेते थे। उनके निशानदेही पर पुलिस ने एक मकान से सात अन्य चोरी की बाइक बरामद की। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
Also Read
12 Dec 2024 12:29 AM
गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने के कारण दिल्ली से धामपुर लौट रहे दो युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई... और पढ़ें