उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Bijnor News : तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, महिला घायल
Dec 21, 2024 16:09
Dec 21, 2024 16:09
डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला
घटना के मुताबिक, गांव नारायणपुर रतन निवासी वाजिद अपनी रिश्तेदार शहनाज़ को बाइक पर सवार कर नजीबाबाद जा रहे थे। रास्ते में मोटा महादेव पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके बाद डंपर ने बाइक सवार वाजिद को कुचल दिया। हादसे में वाजिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शहनाज़ गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने वाहन को किया कब्जे में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बाइक सवार वाजिद को मृत घोषित कर दिया, जबकि शहनाज़ का इलाज चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक देश दीपक सिंह ने बताया कि डंपर अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी।
वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
डीएसपी ने यह भी बताया कि घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। घटना की जांच जारी है, और जल्द ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल उत्पन्न कर दिया है, जबकि स्थानीय लोग तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read
21 Dec 2024 08:09 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के करौंदा गांव निवासी अय्यूब के घर में एक गुलदार घुस गया, जिसको देखने के लिए.... और पढ़ें