उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नूरपुर थाना पुलिस के साथ गुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी रात को मुठभेड़ के बाद एक गौकश को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जंगल में...
Bijnor News : पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, जवान समेत दो जख्मी, कैसे हुई गौकशों से मुठभेड़...
Jan 17, 2025 10:22
Jan 17, 2025 10:22
ऐसे हुई मुठभेड़
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने बताया कि मुठभेड़ नूरपुर थाना अंतर्गत गांव दरियापुर के पास जंगल में हुई। उन्होंने कहा, नूरपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्तों की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। इसके बाद, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में आरोपी उस्मान को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी की गोली लगने से पुलिस का एक जवान सिद्धांत भी घायल हो गया। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसी दौरान एक आरोपी मौहम्मद आरिफ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जंगल में कॉबिंग कर रही है।
क्या कहते हैं एएसपी
एएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, गौकशी में इस्तेमाल उपकरण, एक जिंदा गौवंशीय पशु और घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने सहयोगी मोहम्मद आरिफ के साथ मिलकर जंगल में घूमने वाले गौवंशीय पशुओं को पकड़ लेते हैं और रात के समय जंगल में उनका वध कर आर्थिक लाभ कामने के उद्देश्य से उसके मांस को आसपास के गांव में बेच देते हैं। एएसपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ नूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Also Read
17 Jan 2025 05:52 PM
अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बड़ा भ्रष्टाचार और अव्यवस्था देखने को मिली। गुरुवार को नगर पालिका क्षेत्र के मिनी स्टेडियम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों के साथ गंभीर लापरवाही की गई... और पढ़ें