Etawah News : नोएडा रूट को लेकर बस मालिकों में विवाद, चलती बस पर पथराव और चालक-परिचालक की पिटाई

नोएडा रूट को लेकर बस मालिकों में विवाद, चलती बस पर पथराव और चालक-परिचालक की पिटाई
UPT | बस में तोड़फोड़

Jan 17, 2025 21:59

इटावा में एक बार फिर से बस ऑपरेटरों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नोएडा रूट पर चलने वाली बसों को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक चलती बस पर पथराव कर दिया गया।

Jan 17, 2025 21:59

Short Highlights
  • पथराव के बाद लाठी-डंडों से बस को तोड़ा गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
  • इस हिंसा के बाद बस मालिकों और ऑपरेटरों के संगठन ने प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
Etawah News : यूपी के इटावा में बस मालिकों के बीच नोयडा रुट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। शुक्रवार सुबह इटावा-कन्नौज हाईवे पर झींदुआ पुल के पास चलती बस में पथराव किया गया। इसके बाद बस को रोककर लाठी-डंडे से पथराव किया गया। इसके बाद चालक और परिचालक की पिटाई कर दी।

चलती बस में पथराव
भरथना थाना क्षेत्र स्थित झींदुआ पुल के पास बस में पथराव किया गया। बस चालक रंजीत ने पुलिस को बताया कि वह नोयडा से बिधूना जा रहे थे। इस दौरान झींदुआ गांव के लालू, शालू और भूरे ने पहले चलती बस पर पत्थर फेंके, जब बस नहीं रुकी तो तीनों ने घेराबंदी कर बस को रोका और लाठी-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में बस के शीशे टूट गए। जिसमें परिचालक घायल भी हो गया।



नोयडा में अगल-बगल ऑफिस हैं 
पुलिस की जांच में सामने आया कि दो बस मालिकों के बीच व्यावसायिक विवाद का नतीजा है। औरैया के बिधूना निवासी सुमित और झींदुआ गांव के लालू दोनों बसों के मालिक हैं। नोयडा में उनके अगल-बगल हैं। गुरुवार को नोयडा से के प्रस्थान से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बस मालिकों के बीच आपसी रंजिश का है। दो बस मालिकों का आपस में विवाद चल रहा है। जिसमें से एक बस मालिक के रिश्तेदार झींदुआ गांव में रहते हैं। बस रोजाना की तरह अपने तय समय पर नोयडा से बिधूना जा रही थी। पुल के पास विपक्षी बस मालिक ने बस में तोड़फोड़ करा दी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज लिया गया है।

Also Read

9 यात्री घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर, मौके पर पहुंची पुलिस

17 Jan 2025 08:41 PM

इटावा मैनपुरी में तेज रफ्तार बस की ट्रक से टक्कर : 9 यात्री घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर, मौके पर पहुंची पुलिस

महोबा से दिल्ली जा रही स्लीपर बस इटावा और मैनपुरी बार्डर पर ओवरटेक करने में ट्रक से टकरा गई। जिससे बस के बायीं तरफ का हिस्से क्षतिग्रस्त हो गया। और पढ़ें