Moradabad News : चार दिन से लापता युवक का शव हाईवे किनारे खेत में मिला, जांच में जुटी पुलिस  

चार दिन से लापता युवक का शव हाईवे किनारे खेत में मिला, जांच में जुटी पुलिस  
UPT | मौके पर जांच करती पुलिस

Dec 26, 2024 19:21

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने...

Dec 26, 2024 19:21

Moradabad News : मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त की और उसके परिनजों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच करने में जुटी है।

गोविंदपुर हाईवे किनारे एक गेहूं के खेत में मिला शव
जानकारी के अनुसार, मूंढापांडे थाना क्षेत्र में चौकी करनपुर के गोविंदपुर हाईवे किनारे एक गेहूं के खेत में गुरुवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को शिनाख्त कराने ने जुट गए। मृतक युवक की पहचान अफसर अली निवासी सिकंपुरपंडे के रूप में हुई। 

चार दिनों से था लापता
जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के परिवार वालों को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों में अफसर का शव देखकर चीख पुकार करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के भाई ने जानकारी करने पर बताया कि उसका भाई अफसर अली कुछ मंदबुद्धि था और चार दिन से लापता था। परिवार के लोग और पुलिस लगातार चार दिन से तलाश कर रहे थे।

Also Read