स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगीना सीट पर हमारी पार्टी चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करती है। चंद्रशेखर को उन्होंने युवा क्रांतिकारी नेता करार दिया...
नगीना में दिलचस्प हुआ मुकाबला : चंद्रशेखर के समर्थन में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य, तारीफ में पढ़े कसीदे
Apr 13, 2024 16:24
Apr 13, 2024 16:24
चंद्रशेखर को युवा क्रांतिकारी नेता दिया करारलोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी श्री चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) April 12, 2024
श्री आजाद जी युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के… pic.twitter.com/7PLVviOPKX
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि बीजेपी के राज में देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगारी झेल रहे हैं। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर नौजवान और कर्मठ और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित युवा नेता हैं। चंद्रशेखर को उन्होंने युवा क्रांतिकारी नेता करार दिया। साथ ही कहा कि वह बेरोजगारों के मुद्दों को उठाएंगे।
चंद्रशेखर के लिए मौर्य ने मांगे वोट
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर के लिए वोट मांगते हुए कहा कि ' नगीना की जनता से चंद्रशेखर आजाद को भारी मतों से विजय बनाने की अपील भी करता हूं।' स्वामी प्रसाद मौर्य की अपील से क्या असर होता है ये तो चुनाव का नतीजा ही बताएगा। लेकिन, इससे मौर्य का चंद्रशेखर को समर्थन करने से कहीं न कहीं आजाद समाज पार्टी को थोड़ा फायदा जरूर हो सकता है।
चंद्रशेखर ने क्या कहा
चंद्रशेखर आजाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य एक इस फैसले का स्वागत किया है और उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि 'मैं भरोसा दिलाता हूं कि नगीना में जनता का स्वाभिमान जीतेगा। चंद्रशेखर ने स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई स्वामी प्रसाद मौर्य आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया। विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान..जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान..'
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई @SwamiPMaurya जी आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 12, 2024
विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान।।
जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान।। https://t.co/a5rPy2sKY3
Also Read
22 Nov 2024 12:09 AM
शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें