नगीना में दिलचस्प हुआ मुकाबला :  चंद्रशेखर के समर्थन में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य, तारीफ में पढ़े कसीदे

चंद्रशेखर के समर्थन में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य, तारीफ में पढ़े कसीदे
UPT | चंद्रशेखर आजाद और चंद्रशेखर आजाद

Apr 13, 2024 16:24

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगीना सीट पर हमारी पार्टी चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करती है। चंद्रशेखर को उन्होंने युवा क्रांतिकारी नेता करार दिया...

Apr 13, 2024 16:24

Nagina News : लोकसभा चुनाव के चलते पिछले कुछ दिनों में हमने यूपी की सियासत में काफी फेर बदल देखने को मिला है। इसी क्रम में नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का समर्थन मिल गया है। समर्थन का एलान स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगीना सीट पर हमारी पार्टी चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करती है। चंद्रशेखर को उन्होंने युवा क्रांतिकारी नेता करार दिया। साथ ही कहा कि वह बेरोजगारों के मुद्दों को उठाएंगे। चंद्रशेखर को युवा क्रांतिकारी नेता दिया करार
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि बीजेपी के राज में देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगारी झेल रहे हैं। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर नौजवान और कर्मठ और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित युवा नेता हैं। चंद्रशेखर को उन्होंने युवा क्रांतिकारी नेता करार दिया। साथ ही कहा कि वह बेरोजगारों के मुद्दों को उठाएंगे।

चंद्रशेखर के लिए मौर्य ने मांगे वोट
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर के लिए वोट मांगते हुए कहा कि ' नगीना की जनता से चंद्रशेखर आजाद को भारी मतों से विजय बनाने की अपील भी करता हूं।' स्वामी प्रसाद मौर्य की अपील से क्या असर होता है ये तो चुनाव का नतीजा ही बताएगा। लेकिन, इससे मौर्य का चंद्रशेखर को समर्थन करने से कहीं न कहीं आजाद समाज पार्टी को थोड़ा फायदा जरूर हो सकता है।

चंद्रशेखर ने क्या कहा
चंद्रशेखर आजाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य एक इस फैसले का स्वागत किया है और उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि 'मैं भरोसा दिलाता हूं कि नगीना में जनता का स्वाभिमान जीतेगा। चंद्रशेखर ने स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई स्वामी प्रसाद मौर्य आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया। विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान..जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान..'

Also Read

जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

22 Nov 2024 12:09 AM

संभल संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद बदले हालात को लेकर प्रशासन अलर्ट : जुमे की नमाज को लेकर डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च 

शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें