बिजनौर के साहूवाला वन रेंज के अंतर्गत ग्राम जाफरपुर में एक ग्रामीण के घेर में एक गुलदार फंस गया। बताया गया है कि 22 अगस्त की रात को गुलदार ने...
Bijnor News : वन विभाग के पिंजरे में फंसा गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस
Aug 25, 2024 16:52
Aug 25, 2024 16:52
अन्य स्थान पर भेजा जाएगा गुलदार
गुलदार के पिंजरे में फंसने की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद ध्यानी ने वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर पिंजरे को ट्रैक्टर-ट्राली में रखवाया। इसे साहूवाला रेंज कार्यालय परिसर में ले जाया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलदार के पिंजरे में फंसने की जानकारी वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। अब गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और विभागीय निर्देशों के अनुसार इसे अन्य स्थान पर भेजा जाएगा।
गांव के लोगों ने ली राहत की सांस
गुलदार के पकड़े जाने के बाद जाफरपुर गांव के निवासी राहत की सांस ले रहे हैं। गांव में गुलदार की आवाजाही से लोग चिंतित थे, लेकिन अब उनके पकड़े जाने से सुरक्षा की भावना बढ़ गई है। वन विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने ग्रामीणों को राहत दी है। अब वन विभाग द्वारा गुलदार की सही देखभाल और परीक्षण के बाद उचित स्थान पर पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 12:09 AM
शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें