उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बिजनौर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब ट्रेन में सवार एक यात्री ने पेट्रोल तेल की बोतल हाथ में लेकर अपने आप को दिव्यांग डिब्बे में बंद कर लिया और जमकर हंगामा करने लगा। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस , स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और पुलिस व्यक्ति को समझा बूझकर ट्रेन से उतारने के प्रयास में जुटी है। करीब 2 घंटे से ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। पुलिस व्यक्ति को मनाने में लगी है और ट्रेन से उतारने में जुटी हुई है।
यात्री ने दिव्यांग डिब्बे में किया आत्मदाह का प्रयास : बोतल में पेट्रोल लेकर खुद को बंद कर लिया, बिजनौर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप
Dec 13, 2024 13:43
Dec 13, 2024 13:43
गजरौला से नजीबाबाद जा रही थी पैसेंजर ट्रेन
यह घटना बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की है। गजरौला से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में एक व्यक्ति ने पेट्रोल की बोतल लेकर खुद को बंद कर लिया। व्यक्ति ने डिब्बे के अंदर जमकर हंगामा किया और आत्मदाह की चेतावनी देने लगा। व्यक्ति की हरकतों को देखकर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। डिब्बे से आ रही आवाजों और व्यक्ति की गतिविधियों को देखकर यात्रियों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
रेलवे और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग हरकत में आ गए। मौके पर एसडीएम सदर अवनीश कुमार, सीओ सिटी संग्राम सिंह और शहर कोतवाल उदय प्रताप भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। दमकल विभाग की दो गाड़ियों को भी एहतियातन बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत व्यक्ति को शांत करने और ट्रेन से बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। हालांकि करीब दो घंटे तक व्यक्ति ने ट्रेन से उतरने से इनकार कर दिया।
घटना के पीछे की वजह
जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने अपने हंगामे का कारण अपनी जमीन पर कब्जा बताया। उसका दावा है कि भूमाफिया ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और वह प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है। अपनी आवाज सरकार और अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए उसने यह कदम उठाया।
यात्रियों की परेशानी
व्यक्ति के हंगामे के कारण ट्रेन बिजनौर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रेन में सवार यात्रियों ने देरी के कारण परेशानी जाहिर की।
पुलिस कर रही प्रयास, यात्री को डिब्बे से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी
समाचार लिखे जाने तक रेलवे पुलिस और प्रशासन लगातार व्यक्ति को समझाने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से डिब्बे से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी जाएगी। इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और नागरिकों के साथ संवाद की अहमियत को उजागर किया है। प्रशासन का कहना है कि व्यक्ति की समस्या को सुना जाएगा और उसे उचित सहायता दी जाएगी। हालांकि, इस घटना ने यात्रियों और रेलवे अधिकारियों को दो घंटे तक तनाव में रखा।
ये भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव : विवादित बयान देने पर राज्यसभा में नोटिस, कपिल सिब्बल समेत 55 विपक्षी सांसदों के हस्ताक्षर
Also Read
20 Dec 2024 02:55 PM
युवक भगवा गमछा ओढ़े हुए था और सीधे मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया। सीढ़ियों पर उसने मत्था टेकने का प्रयास किया और फिर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। तभी तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। और पढ़ें