नगीना में पुलिस मुठभेड़ : दो शातिर पशु चोर गिरफ्तार, तमंचा व 15 पशु बरामद

दो शातिर पशु चोर गिरफ्तार, तमंचा व 15 पशु बरामद
UPT | नगीना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Nov 01, 2024 10:09

खबर यूपी के जनपद बिजनौर से है, जहां नगीना थाना क्षेत्र के धामपुर रोड के पास बाग में दिनदहाड़े दो पशु चोरों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने सूझबूझ से बदमाशों की घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बाग में हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, पुलिस तलाश में जुटी है। 

Nov 01, 2024 10:09

Bijnor News : बिजनौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब नगीना थाना क्षेत्र के धामपुर रोड स्थित एक आम के बाग में चार पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य मौके से फरार होने में सफल रहे।

अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग 
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने बाग में छिपे चार संदिग्धों को घेर लिया। पुलिस के आत्मसमर्पण की चेतावनी के बावजूद, अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस की सूझबूझ और रणनीतिक कार्रवाई के चलते दो अपराधियों - यूसुफ (बराही, संभल निवासी) और जाबिर (मलगड्डा, मुरादाबाद निवासी) को गिरफ्तार किया गया।


आरोपियों के कब्जे से बरामदी
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक बोलेरो पिकअप, चोरी के 15 पशु और 10,000 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से नगीना, कोतवाली देहात, धामपुर, नजीबाबाद, हल्दौर, किरतपुर और चांदपुर क्षेत्रों में सक्रिय था।

नौ मामलों का अनावरण
एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम की सराहना करते हुए बताया कि इस कार्रवाई से पशु चोरी के नौ मामलों का सफल अनावरण हुआ है। सीओ सदर भारत सिंह सोनकर की उपस्थिति में, फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

तलाशी अभियान जारी
इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक हरिओम चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नेपालथाना, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, ललित कुमार, गौरव कुमार, संदीप कुमार, आकाश वीर और कौशलेन्द्र की टीम शामिल रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गहन छानबीन और तलाशी अभियान जारी है।

Also Read

बच्चे को तीन दिन तक शौचालय में रखा बंद, मासूम की ऐसे बची जान

2 Nov 2024 12:13 AM

संभल संभल में सौतेले पिता की क्रूरता : बच्चे को तीन दिन तक शौचालय में रखा बंद, मासूम की ऐसे बची जान

यूपी के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुरी गांव में एक सौतेले पिता ने अपने सात साल के बेटे को मारपीट कर तीन दिन तक भूखा-प्यासा शौचालय में बंद रखा... और पढ़ें