Bijnor News : गुलदार के हमले से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन

गुलदार के हमले से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन
UPT | ट्रेन रोकते ग्रामीण

Aug 17, 2024 17:31

बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बिजनौर-गजरौला रेल ट्रैक पर...

Aug 17, 2024 17:31

Bijnor News : बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बिजनौर-गजरौला रेल ट्रैक पर गढ़वाल एक्सप्रेस को रोक दिया। इस दौरान ग्रामीण काफी देर तक हंगामा करते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। 

पशुओं के लिए चारा लेने गई थी महिला
जानकारी के अनुसार, पिलाना गांव की रहने वाली 55 वर्षीय संतोष देवी शनिवार को चारा लेने के लिए कुंडियाल देवता के पास जंगल में गई थी। बताया गया है कि वहां पर गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना ने गांव में भय और वन विभाग के प्रति गुस्सा उत्पन्न कर दिया है। कई घटनाओं के विरोध में ग्रामीणों ने बिजनौर-गजरौला रेल ट्रैक पर गढ़वाल एक्सप्रेस को रोक दिया और ट्रैक पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण गांव में सुरक्षा की स्थिति गंभीर हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों का समझाकर शांत किया
 
वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप 
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ने में विफल रहा है। जिसके कारण कई जानलेवा घटनाएं हो चुकी हैं। बीती 22 जुलाई को इसी गांव में 15 वर्षीय सलोनी नाम की लड़की की भी गुलदार के हमले में मौत हो गई थी। वहीं बीती 14 अगस्त को सिसौना गांव में गुलदार ने 65 वर्षीय सुमंत्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Also Read

जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

22 Nov 2024 09:51 PM

मुरादाबाद Moradabad News : जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें