Bijnor News : गुलदार के हमले से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन

गुलदार के हमले से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन
UPT | ट्रेन रोकते ग्रामीण

Aug 17, 2024 17:31

बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बिजनौर-गजरौला रेल ट्रैक पर...

Aug 17, 2024 17:31

Bijnor News : बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बिजनौर-गजरौला रेल ट्रैक पर गढ़वाल एक्सप्रेस को रोक दिया। इस दौरान ग्रामीण काफी देर तक हंगामा करते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। 

पशुओं के लिए चारा लेने गई थी महिला
जानकारी के अनुसार, पिलाना गांव की रहने वाली 55 वर्षीय संतोष देवी शनिवार को चारा लेने के लिए कुंडियाल देवता के पास जंगल में गई थी। बताया गया है कि वहां पर गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना ने गांव में भय और वन विभाग के प्रति गुस्सा उत्पन्न कर दिया है। कई घटनाओं के विरोध में ग्रामीणों ने बिजनौर-गजरौला रेल ट्रैक पर गढ़वाल एक्सप्रेस को रोक दिया और ट्रैक पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण गांव में सुरक्षा की स्थिति गंभीर हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों का समझाकर शांत किया
 
वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप 
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ने में विफल रहा है। जिसके कारण कई जानलेवा घटनाएं हो चुकी हैं। बीती 22 जुलाई को इसी गांव में 15 वर्षीय सलोनी नाम की लड़की की भी गुलदार के हमले में मौत हो गई थी। वहीं बीती 14 अगस्त को सिसौना गांव में गुलदार ने 65 वर्षीय सुमंत्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

Also Read

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बंद कराया कार्यक्रम

3 Oct 2024 04:15 PM

मुरादाबाद मुरादाबाद में रामलीला के मंच पर बार बालाओं के ठुमके : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बंद कराया कार्यक्रम

मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में रामलीला मंच पर बार बालाओं का डांस का वीडियो वायरल के बाद,हिन्दू संगठन ने जमकर विरोध किया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। और पढ़ें