Moradabad News : हादसे में बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस... 

हादसे में बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस... 
UPT | मृतक सिक्योरिटी गार्ड का फाइल फोटो।

Jan 16, 2025 16:11

मुरादाबाद आगरा स्टेट हाइवे के कुंदरकी थाना क्षेत्र के बिस्कुट फैक्ट्री के पास ड्यूटी करने आ रहे सिक्योरिटी गार्ड की बाइक में तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते थाना...

Jan 16, 2025 16:11

Moradabad News : मुरादाबाद आगरा स्टेट हाइवे के कुंदरकी थाना क्षेत्र के बिस्कुट फैक्ट्री के पास ड्यूटी करने आ रहे सिक्योरिटी गार्ड की बाइक में तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक गार्ड की पहचान कुतुबपुर अज्जू निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है। 

ड्यूटी पर जा रहा था सिक्योरिटी गार्ड
पुलिस ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार कुंदरकी के गांव कुतुबपुर अज्जू का रहने वाला था। गुरुवार सुबह वह एमएच फैक्ट्री में ड्यूटी करने के लिए बाइक से आ रहा था। तभी बिस्कुट फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read